दुनिया के हर माता पिता अपने बच्चों को एक बेहतर जिंदगी देने के बारे में सोचते हैं। बच्चे के जन्म के बाद से ही पेरेंट्स का ये मानना होता है कि उनका बच्चा खूब मन लगाकर पढ़े और उनका नाम रौशन करें। मगर आजकल के प्राइमरी स्कूलों की हालत देखकर गरीब माता पिता भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें बेहद मोटी फीस भी भरनी पड़ती हैं। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको भारत के कुछ सबसे महंगे स्कूल के बारे में बताते हैं जिनकी फीस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
इनमें से कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिनकी फीस किसी आम आदमी की सैलरी से भी ज्यादा है और इन स्कूलों में केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। हालांकि इन स्कूलों की फीस भर पाना किसी आम आदमी के बस के बाहर होता है। तो चलिए जानते है कि कौन कौन से स्कूल इस लिस्ट में शामिल है।
सिंधिया स्कूल, ग्वालियर :-
सिंधिया स्कूल को साल 1897 में महाराजा माधव राव सिंधिया द्वारा ग्वालियर में बनाया गया था जो कि कुल 110 एकड़ में फैला हुआ है। आपको बतादें कि यह स्कूल लड़कों का बोर्डिंग स्कूल है जिसके आसपास खूबसूरत पहाड़ देखने को मिलते हैं जो कि इस स्कूल की लोकेशन को और भी खास बनाता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्कूल में हर 10 बच्चों के बीच में एक टीचर को अपॉइंट किया गया है और यह स्कूल 5वी क्लास से लेकर 12वी क्लास तक की पढ़ाई कराता है। इस स्कूल के डायरेक्टर माधव राव सिंधिया हैं।
शुरुआत में इस स्कूल की स्थापना सिर्फ राजा महाराजाओं, बड़े राजनीतिज्ञ और बिजनेस मैन के बच्चों को पढ़ाने के लिए किया गया था मगर अब यह एक पब्लिक स्कूल है जहां कोई भी पढ़ने के लिए जा सकता है। वही बात करें इस स्कूल के फीस कि तो ये 12 लाख रुपए तक है। मालूम हो कि इस स्कूल से भारत की बड़ी हस्तियां पढ़कर निकली हैं जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी, सलमान खान, अरबाज खान, अनुराग कश्यप जैसे नामी-गिरामी लोग शामिल हैं।
मायो कॉलेज, अजमेर :-
सिंधिया स्कूल की तरह हो ये कॉलेज बीबी केवल लड़कों के लिए हैं जो कि भारत ले सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। आपको बतादें कि साल 387 एकड़ की जमीन में फैले इस स्कूल की स्थापना साल 1857 में हुई थी जहां कुल 750 बच्चों को शिक्षा दिया जाता है।
इस कॉलेज की खास बात ये है कि यहां हार्स राइडिंग, राइफल शूटिंग जैसे कई खेल शामिल हैं। साथ ही यहां गोल्फ कोर्स, पोलो ग्राउंड, 50 घोड़ों के अस्तबल भी मौजूद हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें कि साल 1986 में भारत सरकार ने एक डाक टिकट इस स्कूल के नाम पर जारी किया था, जिसमें इस स्कूल की फोटो बनी हुई थी।
वही बात करें इस कॉलेज की फीस की तो भारतीय लोगों के लिए यहां की फीस 6,50,000 और विदेशी लोगों के लिए 13,00,000 रुपए तक है। इसके अलावा आपको बतादें कि इस कॉलेज से कई महान हस्तियां पढ़कर निकली हैं जिनमें जम्मू कश्मीर के आखिरी शासक महाराजा हरि सिंह बहादुर, लेखक इंद्र सिन्हा और टीनू आनंद शामिल हैं।
वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी :-
भारत के उत्तराखंड में स्तिथ मसूरी में घने जंगलों के बीच पहाड़ों के ऊपर बने इस स्कूल की फीस 16 लाख रुपये हैं जो कि भारत के सभी स्कूलों से ज्यादा है। आपको बतादें कि यह स्कूल आजादी के पहले बना सबसे पुराना स्कूल है जिसकी स्थापना साल 1854 में की गई थी।
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई :-
यह स्कूल मुंबई के नामी-गिरामी स्कूलों में से एक है जिसकी स्थापना साल 2004 में करीब 250 एकड़ जमीन पर की गई थी। आपको बतादें कि इस स्कूल लो आईबी बोर्ड के द्वारा मान्यता मिली है और यहां शिक्षा जगत से जुड़ी हर सुविधाएं भी उपलब्ध है। इस स्कूल में बड़े और अमीर लोगों के बच्चे पढ़ते हैं क्योंकि इसकी फीस 9,90,000 रुपए के आसपास है। जो किसी आम आदमी के लिए सपना ही हो सकता है।
वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून :-
देहरादून में स्थित यह स्कूल भारत के सबसे फेमस विद्यालयों में से एक है जिसकी फीस 5,70,000 रुपए के आसपास है। मालूम हो कि यह विद्यालय अपने कठोर नियम-कानून के लिए जाना जाता है और इस विद्यालय से मशहूर राजनीतिज्ञ राजीव गांधी, मणिशंकर अय्यर, नवीन पटनायक, संजय गांधी, विक्रम सेठ जैसे बड़े प्रसिद्ध लोग पढ़े हुए हैं।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023