Aadhar Card मे एक बार ही चेंज होती है ये दो जानकारी, गलत हो गया ज़िंदगी भर नहीं होगा सुधार

Aadhar Card आज के समय में बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है. लोग अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में करते हैं. कई बार आधार कार्ड पर फोटो और कई तरह की जानकारियां चेंज कराई जाती है. हालांकि आधार कार्ड पर कई तरह की जानकारियां आप मात्र एक बार ही चेंज कर सकते हैं.

सिर्फ एक बार Aadhar Card मे बदल सकते जन्मतिथि और लिंग

आधार कार्ड में जन्मतिथि और लिंग के बारे में जानकारी सिर्फ एक बार ही बदली जा सकती है. आधार कार्ड में नाम दो बार अपडेट किया जा सकता है. UIDAI के अनुसार आधार कार्ड धारक अब आधार कार्ड पर अपना नाम केवल दो बार बदल सकते हैं. आधार कार्ड में पता कई बार अपडेट किया जा सकता है. पता बदलने के लिए आपको पासपोर्ट, राशन कार्ड, विकलांगता कार्ड, केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा जारी SC/ST/OBC प्रमाण प,त्र बिजली बिल या पानी का बिल आदि पहचान पत्र अपलोड करना होता है.

तीन बार से अधिक बदलाव के लिए जाना होता है यहां

तीसरी बार नाम अपडेट करने के लिए आप आधार कार्ड केंद्र पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद अपवाद के तहत अपडेट की मंजूरी के लिए UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय में आप संपर्क कर सकते हैं. यह नियम इस बात को सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आधार कार्ड की जानकारी पर दुरुपयोग नहीं हो और यह एक व्यक्ति की पहचान को मजबूत करता है.

Also Read: सरकार ने पैन को आधार से लिंक नहीं कराने वालों से वसूले करोड़ो रुपये, जाने अभी कितना लग रहा लेट चार्ज

whatsapp channel

google news

 

आधार कार्ड के साथ सावधानी बेहद जरूरी होता है और इसकी सुरक्षा को हमेशा बनाए रखना चाहिए. कभी भी अपना आधार कार्ड और उससे जुड़ी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आधार से जुड़ा कोई ओटीपी आपके मोबाइल पर आता है तो आप उसको किसी और के साथ शेयर मत करें. ऐसा करने से आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है.

Share on