भारतीय सेना में महिलाओं के लिए होगी ओपन रैली, जानें कब और कहां होगी रैली

भारतीय सेना में दूसरे बैच की भर्ती रैली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में 18-30 जनवरी 2021 से महिला सैन्य पुलिस (सैनिक सामान्य ड्यूटी) के लिए खुली भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस (सैनिक जनरल ड्यूटी) के नामांकन के लिए एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के स्टेडियम में 18 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 तक मुख्यालय भर्ती कार्यालय लखनऊ द्वारा भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.

5898 महिला उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों की 5898 महिला उम्मीदवारों का इस भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल होने की उम्मीद है. भारतीय सेना में भर्ती रैली के लिये पात्रता मानदंड/योग्यता और परीक्षण की श्रृंखला के बारे में विस्तार जानकारी 27 जुलाई 2020 की अधिसूचना में दी गई है, जो पहले ही www.joinindianarmy.nic.in  वेबसाइट पर उपलब्ध है. दरअसल, भर्ती के लिए 5898 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें 5573 अभ्यर्थी यूपी और 325 उत्तराखंड से हैं.

दलालों और धोखेबाजो से सावधान

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों की 5898 महिला उम्मीदवारों का इस भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल होने की उम्मीद है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे दलालों,धोखेबाज व्यक्तियों से सावधान रहें और दवाओं के सेवन से बचें. इस बात पर फिर से जोर दिया जाता है कि अगर उम्मीदवार इस तरह के व्यवहार में शामिल पाए गए तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

whatsapp channel

google news

 
Share on