IIT में प्रोफेसर कैसे बनें ? कितनी होती है IIT प्रोफेसर की सैलरी; क्या-क्या मिलती है सुविधायें

Professor In IIT Salary : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी को देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता है। इंजीनियर बनने का सपना देख रहे लगभग सभी छात्र इसमें एडमिशन पाना चाहते हैं, क्योंकि यहां पढ़ाई और प्लेसमेंट दोनों ही टॉप क्लास होता है। ऐसे में यह भी बात साफ है कि यहां पर वेल-क्वालिफाइड प्रोफेसर रखे जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आईआईटी के प्रोफेसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है। उनकी सैलरी कितनी होती है और उन्हें सैलरी के अलावा और कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है? अगर नहीं तो आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

IIT प्रोफेसर बनना है तो इन बातों का रखें ध्यान (Professor In IIT Salary )

बता दे आईआईटी में रिक्तियों के हिसाब से समय-समय पर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नियुक्तियां निकल जाती है। नोटिफिकेशन के मुताबिक आईआईटी फैकल्टी में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के पास फर्स्ट क्लास ग्रेड व इसके समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है। साथ ही यह भी जरूरी है कि उन्होंने किसी बड़े योग्य संस्थान से पीएचडी की डिग्री हासिल की हो। साथ ही कैंडिडेट का पूरा एकेडमिक रिकॉर्ड भी फर्स्ट क्लास होना जरूरी है

IIT प्रोफेसर बनने के लिए एक्सपीरियंस योग्यता क्या है?

बता दे आईआईटी में प्रोफेसर बनने के लिए 10 साल की टीचिंग, रिसर्च या इंडस्ट्रियल अनुभव होना जरूरी है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दे की एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए अलग-अलग एक्सपीरियंस योग्यता मांगी जाती है।

  • असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता

सबसे पहले बात असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेट 1 के लिए करें तो बता दे कि इसमें न्यूनतम 3 साल की टीचिं,ग रिसर्च और इंडस्ट्रियल अनुभव योगिता मांगी जाती है। 3 साल से कम अथवा एचडी के प्रेशर उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेट 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। शुरुआत में ये कांट्रेक्चुअल होते है और 3 साल बाद उन्हें रेगुलर कर दिया जाता है।

whatsapp channel

google news

 
  • एसोसिएट प्रोफेसर के लिए योग्यता

बता दे एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए कम से कम 6 साल का टीचिंग, रिसर्च और इंडस्ट्रियल अनुभव होना जरूरी है, जिसमें कम से कम 3 साल असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम का अनुभव मांगा जाता है।

  • प्रोफेसर बनने के लिए योग्यता

आईआईटी में प्रोफेसर बनने के लिए लेवल 14 ए के तहत सबसे अधिक एक्सपीरियंस मांगा जाता है। इस दौरान आपके पास 10 साल का टीचिंग रिसर्च और इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस होना जरूरी है। बता दे इसमें आईआईटीज, एनआईटीआईई, आईआईएसईआर, आईआईएससी, आईआईएम या इसके समकक्ष स्टैंडर्ड वाले संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कम से कम 4 साल का एक्सीपिरियंस होना चाहिए।

IIT प्रोफेसर्स को कौन सी सुविधाएं मिलती है?

  • आईआईटी प्रोफेसर्स को 3 साल के ब्लॉक में 300000 रुपए का प्रोफेशनल डेवलपमेंट अलाउंस, जिसमें भारत और विदेश के सम्मेलन में भाग लेने की सदस्यता का शुल्क, भुगतान, किताबों का खर्च और आकस्मिक खर्च भी शामिल होते हैं।
  • इसके अलावा टेलीफोन बिल, महंगाई भत्ता, यात्रा खर्च, बच्चों की शिक्षा समेत अन्य महंगाई भत्ते भी शामिल होते हैं।
  • साथ ही सभी फैकल्टी सदस्यों के लिए रहने का खर्च भी दिया जाता है।
  • रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए अलग से 10 लाख का ग्रांट मिलता है।
  • रि-लोकेशन के लिए 1.25 लाख रुपए तक का रिइंबर्समेंट दिया जाता है।

IIT प्रोफेसर्स की सैलरी कितनी होती है (Professor In IIT Salary)

  • IIT प्रोफेसर की सैलरी लेवल 14 ए के तहत दी जाती है। इसके पे मैट्रिक्स के मुताबिक इन्हें 159100-220200 रूपए प्रतिमाह मिलते है, जिसमें न्यूनतम सैलरी 1,59,100 रूपए तक दी जाती है। वहीं डीए/टीए जैसे भत्तों को मिलाकर ग्रॉस सैलरी 2,31,034 रूपए तक होती है।
  • एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी लेवल 13 ए2 के तहत दी जाती है। इसके पे मैट्रिक्स के मपताबिक 139600-211300 रूपए प्रतिमाह मिलता है, जिसमें न्यूनतम सैलरी 1,39,600 रूपए खाते में जाती है। वहीं डीए/टीए जैसे भत्तों को मिलाकर ग्रॉस सैलरी 2,03,344 रूपए तक होती है।
  • बता दे असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 (IIT Assistant Professor Salary) को लेवल 12 के तहत सैलरी मिलती है। इसमें पे मैट्रिक्स 101500-167400 रूपए प्रतिमाह होता है, जिसमें न्यूनतम सैलरी 1,01,500 रूपए तक दी जाती है। इसके अलावा डीए/टीए जैसे भत्तों के साथ पूरी ग्रॉस सैलरी 1,49,242 रूपए तक होती है।

ये भी पढ़ें- किस बैंक मे बदला जाता है कटा-फटा नोट, कितना कटता है इसपर कमीशन; जाने RBI नियम

Share on