Ban on walking in bikini: दूसरे देशों में बिकनी पहनकर घूमना कोई हैरान करने वाली नई बात नहीं है। दूसरे देशों में यह आम बात है। समुद्र के किनारे महिलाएं अक्सर बिकनी पहने हुए नजर आएंगी। बिकिनी कल्चर को बढ़ावा देने वाले लोग तो भारत को इस खुलेपन की दुहाई देते हैं, लेकिन विदेश में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल से बिकिनी से संबंधित ऐसी खबर सामने आई है जो हर किसी को हैरान कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इटली के दो तटीय क्षेत्रों पर बिकनी पहनकर घूमने पर बैन लगा दिया गया है। नियम तोड़ने वालों को 40 हजार रुपए से अधिक का भारी-भरकम जुर्माना भी देना पड़ेगा।
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट की मानें तो इटली के तटीय इलाके Naples और Pompeii के न्यू वहां के महापौर ने एक खास आदेश जारी किया है। आदेश के बाद यहां की सड़कों पर शर्टलेस यानी कम कपड़े और बिकिनी पहनकर घूमने पर बैन होगी। अगर कोई नियम को तोड़ता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। कार्रवाई के तहत उससे निर्धारित जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि समुद्र तट के किनारे वास कर रहे लोग सरकार से लगातार शिकायत कर रहे थे। उनका कहना था कि यहां आने वाले लोग कम कपड़े पहन कर सड़कों पर भी घूमने लगते हैं। यहां तक कि वह गलत हरकतें भी करते हैं। उनके इस हरकत को देख दूसरे लोग असहज महसूस करते हैं।
लगेगा 40 हजार का जुर्माना
लोगों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मेयर ने तत्परता दिखाई और एक आदेश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करते हुए यानी कि कम कपड़ों में गलत व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो उस पर 425 पाउंड यानी 40 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला जा सकता है। दिशानिर्देश का लोग पालन कर रहे हैं, या नहीं इसे चेक करने के लिए वहां पुलिस अधिकारी सड़क पर पेट्रोलिंग करेंगे।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023