दक्षिण दिल्ली के रेस्टोरेंट ‘अकीला’ जो साड़ी को स्मार्ट ड्रेस नहीं मानता था, उस रेस्टोरेंट पर तालाब लगा दिया गया है। ऐसा कहा गया है रेस्टोरेंट ‘अकीला’ बिना लाइसेंस का चल रहा था। प्रशासन ने पहले नोटिस जारी किया जिसके बाद यह कार्यवाही की। आपको बता दें कि रेस्टोरेंट ‘अकीला’ के स्टाफ ने पिछले हफ्ते साड़ी पहन कर आई एक महिला को एंट्री देने से इस वजह से इनकार कर दिया था कि वह महिला साड़ी पहन कर आई थी। उन्हें ऐसा कहा गया था कि साड़ी स्मार्ट ड्रेस में नहीं आता है।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (MSDC) के महापौर मुकेश सूर्यन ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट ‘अकीला’ को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। स्टूडेंट बिना कोई वैध लाइसेंस का ही चल रहा था, हमने उन्हें बंद करने के लिए नोटिस जारी किया था, जिसके बाद वह बंद हो गया है। यह रेस्टोरेंट बिना मंजूरी के ही चलाया जा रहा था, लिहाजा हम दिल्ली नगर निगम अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने के प्रावधान तथा अन्य कार्रवाई की भी कर सकते हैं।
इस वजह से हुई कार्रवाई
एसडीएमसी के अधिकारियों ने बुधवार को यह भी कहा कि एंड्रयूज गंज के अंसल प्लाजा में स्थित रेस्टोरेंट ‘अकीला’ को बंद करने का नोटिस 24 सितंबर को दिया गया था, इस नोटिस में कहा गया था कि क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य निरीक्षक ने 21 सितंबर को जांच में पाया कि प्रतिष्ठान बिना स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस के ही चलाया जा रहा था। इतना ही नहीं रेस्टोरेंट ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा भी कर रखा था।
एमएसडीसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि लोक स्वास्थ्य निरीक्षक ने 24 सितंबर को फिर से उस स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि उसी स्थिति में व्यवसाय को चलाया जा रहा था। आपको यह नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर ही व्यवसाय बंद करने के निर्देश दिए गए थे पर ऐसा नहीं करने पर बिना कोई नोटिस जारी है सील की कार्रवाई की जा सकती है। इसके जवाब में रेस्टोरेंट ‘अकीला’ के मालिक ने कहा उक्त व्यवसाय को तत्काल ही है बंद कर दिया गया था और उसे बिना एमएसजी ट्रेड लाइसेंस के नहीं चलाया जाएगा।
यह था पूरा विवाद
पूरा विवाद एक फेसबुक पोस्ट की थी जिसमें महिला ने ऐसा दावा किया था कि उसे रेस्टोरेंट ‘अकीला’ में केवल इस वजह से एंट्री नहीं दी गई क्योंकि वह साड़ी पहनकर वहां गई थी। महिला ने रेस्टोरेंट ‘अकीला’ के कर्मचारियों का वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में एक कर्मचारी ऐसा कहते हुए दिखाई दे रही थी कि साड़ी स्मार्ट ड्रेस में नहीं आता है इस वजह से आपको इस रेस्टोरेंट मे एंट्री नहीं दी जाएगी। अब इस पूरे मुद्दे पर रेस्टोरेंट ‘अकीला’ का कहना है कि महिला ने उसके स्टाफ से झगड़ा किया, उन्हें इंतजार करने के लिए बोला क्योंकि उसके नाम पर कोई रिजवेशन नहीं था। रेस्टोरेंट ‘अकीला’ के अपने बयान में यह भी कहा था कि मैनेजर ने ऐसा इसलिए कहा था कि ताकि महिला वहां से जा सके और इस स्थिति को नियंत्रण किया जा सके।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024