Apple का सबसे सस्ता 5G iPhone इस दिन होगा लॉन्च, कीमत से खासियत तक सबका हुआ खुलासा

Apple iPhone दुनिया के सबसे चर्चित और लोकप्रिय फोनो की लिस्ट में आते हैं। एप्पल कंपनी दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन की निर्माता कंपनी है। हर साल एप्पल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के नए iPhone मॉडल को लॉन्च करती है। ऐसे में इस साल भी कंपनी अपना आईफोन मॉडल लांच करेगी। सूत्रों की मानें तो इस साल कंपनी मार्च 2022 में एप्पल का सबसे सस्ता 5G iPhone लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। क्या है iPhone SE 3 2022 में खास, और क्या है इसकी खासियत? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…

5G iPhone SE 3

ये होगा Apple का सबसे सस्ता 5G iPhone

Investor’s Business Daily द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि लूप कैपिटल मार्केट्स के ऐनलिस्ट के मुताबिक ऐप्पल का नया 5G iPhone, iPhone SE 3 (2022) $300 (लगभग 22,517 रुपये) की कीमत के साथ मार्केट में आ सकता है। बता दे पिछले लॉन्ट सभी आईफोन मॉडल्स में से इस iPhone की कीमत सबसे कम है, क्योंकी iPhone SE 2 (2020) की शुरुआत $399 (करीब 29,947 रुपये) से हुई थी। ऐसे में यह एप्पल का अब तक का सबसे सस्ता आईफोन होगा।

5G iPhone SE 3

whatsapp channel

google news

 

कब होगा 5G iPhone लॉन्च

एप्पल आइफोन कंपनी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक लीक्स और टिप्स के जरिए इस स्मार्टफोन को लेकर साझा रिपोर्ट में इसके इसी साल लॉच होने की संभावना जताई गई है। साथ ही कहा गया है कि iPhone SE 3 (2022) ऐप्पल के वार्षिक स्प्रिंग लॉन्च ईवेंट (Spring Launch Event) में लॉन्च किया जा सकता है। तारीख के मुताबिक स्प्रिंग ईवेंट 8 मार्च, 2022 को शुरू होगा और इसी बीच इसे मार्किट में लाया जायेगा।

5G iPhone SE 3

क्यों कम होगी इस iPhone SE 3 की कीमत

जारी रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल द्वारा इस अपने iPhone SE 3 (2022) की कीमत को कम करने का पीछे एक बड़ा कारण इसके यूजर्स को बढ़ाना बताया जा रहा है। मालूम हो कि दिसंबर 2021 में JPMorgan के ऐनलिस्ट्स ने इस लेकर यह अंदाजा जताया था कि ऐप्पल अपने इस नये iPhone को लॉन्च करके ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप्पल के साथ जोड़ना चाहता है।

Share on