टाटा ने मिडिल क्लास लोगो को दी बड़ी सौग़ात, अब कौड़ियो के दाम में मिलेगें आईफ़ोन !

Tata Apple Deal: गाड़ियों के दुनिया मे भारत का नाम करने वाली टाटा कंपनी अब आईफ़ोन की दुनिया मे तहलका मचाने वाली है। टाटा कंपनी काफी कम दाम पर लोगो को आईफ़ोन देने की कोशिश मे लगी हुई है। अब हर मिडिल क्लास के लोगो का आईफोन लेने सपना रतन टाटा साकार कर देंगे। ऐसी बात इसलिए बोल रहे क्योंकि अब आईफ़ोन भारत मे बननें वाली है और ऐसी खबर आ रही है कि इसे टाटा कंपनी कि मदद से बनाया जाएगा।

टाटा की इस कंपनी मे बनेगा iPhone

टाटा ग्रुप की कंपनी विस्ट्रॉन जो कि कर्नाटक में स्थित है आईफोन-14 को बनाने लिए उपयोग की जाएगी। बता दें कि इस फैक्ट्री में अभी 10000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2024 तक इस फैक्ट्री से करीब 1.8 बिलियन डॉलर के एप्पल फोन निर्मित किए जाएंगे। इस फैक्ट्री में आई फ़ोन 15 भी  बनाया जाएगा। अगर यह डील फाइनल हो जाता है तो अगले साल तक फैक्ट्री का वर्क फोर्स 3 गुना बढ़ा दिया जाएगा और बड़े पैमाने पर नौकरियां भी मिलेगी। साथ ही भारत से स्मार्ट फोन के निर्यात में भी गति मिलेगी। इसके अलावा आईफोन के लागत में कमी आने की वजह से आने वाले समय में आईफोन की कीमत में कमी भी देखी जा सकती है

कम हो सकती है कीमत

अगर वाकई में यह बात सच होता है और दोनों के बीच समझौता हो जाता है  तो टाटा कंपनी आईफोन का निर्माण करेगी। अगर टाटा निर्माण करती है तब आईफोन की कीमत में भी भारी  कमी आ जाएगी। इससे लोगों को आईफोन लेने का सपना साकार सकता है। अब देखना यह होगा कि इन बातों में कितनी सच्चाई है और कब तक ये समझौता हो पाता है। अगर यह बात सच हुई `तो यह भारत के लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित हो सकती है। क्योंकि इसके बाद आईफोन की कीमत कम होना तय है ।

Share on