Hydrogen Scooter: सुजुकी ला रहा अपना पहला हाइड्रोजन स्कूटर, नाम होगा बर्गमन; जाने फिचर

Hydrogen Scooter: सुजुकी जल्द ही अपने पहले हाइड्रोजन स्कूटर बर्गमन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इसी महीने की आखिरी में जापान मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2023 में इसे पेश कर सकती है। सुजुकी के मुताबिक वह हाइड्रोजन इंजन बनाने पर रिसर्च कर रही है जो कि कार्बन न्यूट्रॅलिटी को साकार करने के प्रयास में से एक है।

दी गई जानकारी के अनुसार स्कूटर पहले से मौजूद कमर्शियल बर्गमन का वर्शन होगा। इसमे 400 बीएएस फिटेड जोकि 70 एमपीए हाइड्रोजन टैंक और हाइड्रोजन इंजन के साथ मिल सकता है। सुजुकी ने हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, फिर कम हुए गैस के दाम, बस 600 रूपये मे मिलेगें गैस सिलेंडर

वही बता दे की सुजुकी हाइड्रोजन टू व्हीलर पर काम करने वाली पहली कंपनी नहीं है। पिछले महीने ही भारत में एंट्री करने वाली यूएस बेस्ट कंपनी ट्राईट्रेन इलेक्ट्रिक भी इस पर काम कर रही है। कंपनी के मुताबिक उसकी हाइड्रोजन स्कूटर 135 किलोमीटर की रेंज देने की देने का दावा भी कर रही है।

whatsapp channel

google news

 

कैसा होगा सुजुकी हाइड्रोजन स्कूटर बर्गमन (Hydrogen Scooter)

इसके अलावा टीवीएस भी हाइड्रोजन स्कूटर पर काम करने की बात कह रहा है। जिसके लिए कथित तौर पर कंपनी के तरफ से पेटेंट फाइल भी किया गया है। इस बीच सुजुकी के बर्गमन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाया गया है। डिजाइन के मामले में सुजुकी बर्गमन हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, वेरिएंट की तरह ही होगा। इसकी क्षमता 125 सीसी के बराबर हो सकती है इसकी जानकारी कंपनी के तरफ से दी गई है।

ये भी पढ़ें- प्योर ईवी ने ओला से कम कीमत लॉन्च किया ज्यादा रेंज वाला ईप्लूटो 7जी मैक्स स्कूटर, दिखने मे भी है झकास

इसके अलावे कंपनी ने ये भी कहा गया है, कि इस डेमोंस्ट्रेशन के जरिये कंपनी ट्रांसपोर्ट और खरीदारी आदि के लिए बाइक्स के डेली यूज पर डाटा का भी संग्रह करेगी, इस डाटा  उपयोग भविष्य के लिए ईवी को विकसित करने में किया जाएगा।

Share on