मौज उड़ाने के लिये चाहिये बुढ़ापे में 1 लाख रुपये की पेंशन, तो आज ही LIC के इस प्लान में करें निवेश

LIC Pension Plan: हर कोई अपने आज में ही अपने कल को सुरक्षित करना चाहता है, क्योंकि बुढ़ापे का सहारा बेहद जरूरी है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी आपके इसी बुढ़ापे को सिक्योर करने के लिए एक खास इंश्योरेंस प्लान लेकर आई है। इस इंश्योरेंस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह आपके रिटायरमेंट को पूरी तरह से सिक्योर बनती है। इसमें इन्वेस्टमेंट के बाद वरिष्ठ नागरिकों को अपने बुढ़ापे के खर्च के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। वहीं एलआईसी की नई जीवन शांति पॉलिसी के साथ आप आज ही अपने आने वाले कल को सुरक्षित कर लेते हैं।

क्या है एलआईसी की नई जीवन शांति पॉलिसी(LIC Pension Plan)?

अगर आप एलआईसी की नई जीवन शांति पॉलिसी के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दे कि यह एक एनन्युटी प्लान है, जिसे एक सिंगल प्रीमियम के जरिए खरीदा जा सकता है। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेट और सिंगल प्रीमियम एनन्युटी प्लान है, इस पॉलिसी में निवेश करने का सबसे बेहतरीन फायदा यह है कि आपको सालाना के आधार पर इसमें 1,00,000 रुपए तक की पेंशन मिलती है। यह एक तय अवधि में पेंशन प्रदान करने वाली बेहतरीन बीमा पॉलिसी है। अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आइये हम आपको इसके बारे में और भी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

एलआईसी की नई जीवन शांति पॉलिसी में निवेश करने की उम्र सीमा 30 से 79 साल के बीच होती है। इस पॉलिसी में आपको कोई रिस्क कवर का लाभ नहीं मिलता है। इस पॉलिसी में आप कुल दो तरह के निवेश कर सकते हैं, जिसमें पहले डिफर्ड एनन्युटी का सिंगल लाइफ प्लान है और दूसरा डिफर्ड एनन्युटी का जॉइंट लाइफ प्लान है। सिंगल प्लान में केवल आपको ही पेंशन का लाभ मिलता है, जबकि जॉइंट में दो लोगों को पेंशन मिलने का ऑप्शन होता है।

कैसे मिलती है एलआईसी जीवन शांति बीमा में पेंशन?

एलआईसी की इस पेंशन स्कीम में आप अगर सिंगल प्रीमियम के लिए निवेश करते हैं, तो 1 साल से 12 साल के बाद आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। वहीं डिफर्ड एनन्युटी के केस में आपको प्रीमियम देने के तुरंत बाद ही पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। एलआईसी कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप इस पॉलिसी में 30 साल की उम्र में 10 लाख रुपए निवेश कर 5 साल की अवधि के लिए इसे सिक्योर करते हैं, तो आपको 5 साल बाद 86 हजार 784 रुपए पेंशन मिलेगी। वहीं 12 साल की अवधि में आपको सालाना के आधार पर 1,32,920 रुपए बतौर पेंशन के रूप में मिलेंगे।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- माता-पिता के बेदखल करने के बाद भी इस संपत्ति पर होता है संतान का हक, चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

इसके अलावा 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपए का निवेश कर 5 साल बाद आपको 90,456 रुपए और 12 साल बाद 1,42,508 हजार रुपए की सालाना पेंशन मिलने लगेगी। वहीं अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो यह पूरी रकम उसके नॉमिनी को दे दी जाएगी।

Share on