Suresh Raina On MS Dhoni And IPL 2021: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार खिलाड़ी रह चुके सुरेश रैना को आखिरी बार आईपीएल 2021 में देखा गया था। हालांकि इस सीजन के आखरी मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। दरअसल उस दौरान सीएसके की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ड्रॉप करते हुए मैदान में रोबिन उथप्पा को प्लेइंग-11 की टीम में शामिल किया था। इस दौरान इस मामले पर काफी हंगामा मचा था। वही अब 2 साल बाद सुरेश रैना ने इस मामले पर खुलकर बात की है और बताया है कि आखिर क्यों उन्हें धोनी ने टीम से बाहर रखा था?
सुरेश रैना ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा
दरअसल हाल ही में सुरेश रैना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान साल 2000 आईपीएल के सीजन को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी ने रोबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से पहले मुझसे पूछा था। उन्होंने मेरी जगह रोबिन उथप्पा को टीम में शामिल करने के लिए मेरी परमिशन ली थी। मैंने उन्हें उथप्पा को मेरी जगह लेने के लिए कहा, क्योंकि उन्होंने साल 2021 में मौका नहीं मिलने पर भी पूरे सीजन में बहुत मेहनत की थी।
एमएस धोनी ने किया था सुरेश रैना को बाहर!
दरअसल आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 16 मैच खेले गए थे, लेकिन सुरेश रैना केवल 12 मैच ही खेल पाए थे। क्योंकि चेन्नई के आखिरी चार मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद सीएसके के फैंस ने ने सवालों की बौछार भी की थी। वही अब उन्होंने इसका खुलासा कर प्रशंसकों के तमाम सवालों के जवाब देते हुए इसके पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है।
मालूम हो कि आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बावजूद आईपीएल 2022 में सुरेश रैना को अनसोल्ड रहना पड़ा और उन्होंने इसी साल आईपीएल से संन्यास का ऐलान भी कर दिया। बता दे अब तक सुरेश रैना 200 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5,528 रन बनाए हैं और इसमें एक शतक भी शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024