Gadar 2 के लिए सनी देओल ने वसूली है इतनी मोटी रकम, अमीषा पटेल की फीस जान लगेगा 440W का झटका

Gadar 2 Fame Sunny Deol And Amisha Patel Fees: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 की चर्चा इन दिनों चौतरफा हो रही है। यह फिल्म इसी महीने 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस का बढ़ता क्रेज सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल तक ने काफी मोटी रकम वसूली है। आइए हम आपको गदर 2 की पूरी स्टारकास्ट टीम ने डायरेक्टर अनिल शर्मा से कितनी मोटी रकम वसूली है, इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

गदर 2 के लिए सनी देओल मे ली कितनी फीस

22 साल पहले अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर फिल्म का सीक्वल गदर 2 जल्द सिनेमाघरों में धमाल मचाएगा। सूत्रों की माने तो गदर 2 फिल्म से अपने पावरफुल कमबैक के लिए सनी देओल ने 20 करोड रुपए चार्ज किए हैं। बता दे गदर 2 फिल्म को 100 करोड़ रुपए के बजट से तैयार किया जा रहा है, जिसमें से 20 करोड़ रुपए सनी देओल पर खर्च हुए हैं। इस हिसाब से आप समझ ही गए होंगे कि यह अमाउंट उनकी रेगुलर फीस से 300% ज्यादा है, क्योंकि सनी देवल इससे पहले अपनी एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ों कैसे चार्ज करते थे।

हालांकि गदर 2 पूरी तरह से सनी देओल के किरदार के ही इर्द-गिर्द घूमती कहानी है और उन्हें ही इस फिल्म का हिट गारंटी कार्ड भी माना जा रहा है। यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए डायरेक्ट से इतनी भारी भरकम रकम ली है।

गदर 2 के लिए अमीषा पटेल ने ली कितनी फीस?

वही बात गदर 2 फिल्म में एक बार फिर तारा सिंह की सकीना के किरदार में नजर आने वाली अमीषा पटेल की फीस की करें, तो बता दें कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए फीस वसूली है, जोकि सनी देओल की फीस का 2.5% है।

whatsapp channel

google news

 

क्या है गदर 2 की स्टार कास्ट की फीस

वही बात गदर 2 फिल्म की बाकी स्टार कास्ट टीम की फीस की करें तो बता दे कि इस फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने इस फिल्म को लेकर 1 करोड़ रुपए फीस वसूली है। हालांकि बता दें कि यह उनकी फीस का सटीक आंकड़ा नहीं है, क्योंकि कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि उनकी फीस 50 लाख रुपए है।

इसके अलावा सनी देओल की बहू का किरदार निभाने वाली सिमरत कौर ने फिल्म के लिए 80 लाख रुपए फीस चार्ज की है। फिल्म में आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले गौरव चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए 25 लाख रुपए फीस ली है, जबकि मनीष वाधवा भी इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे, जिन्होंने इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपए फीस वसूली है।

Share on