Gori Nagori Dance: मेले में झूमकर नाच रही थीं गोरी नागोरी, तभी स्‍टेज पर आ लड़के ने दे दिया गच्चा  

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 08 जनवरी 2024, 10:25 अपराह्न

Gori Nagori Dance: इस डांस वीडियो में गोरी नागोरी गाने के हर एक बीट पर अपनी कमर से लेकर पूरी बॉडी को लचका रही है तभी लड़के ने दे दिया गच्चा –

Gori Nagori Dance: राजस्थान के नागौर की जान गोरी नागोरी ने दुनिया में खूब बढ़-कर कर नाम कमाया है। सपना चौधरी के बाद अगर किसी दूसरे डांसर ने देसी कला  में मशहूर हुआ है तो वह है गोरी नागोरी। दिलचस्प बात यह है कि गोरी नागोरी की फैन फॉलोइंग राजस्थान के अलावा हरियाणा में में भी खूब भरी पड़ी है। बता दें की गोरी नागोरी की पापुलैरिटी उस वक्त और ज्यादा बढ़ गई जब वह सलमान खान की रियलिटी शो बिग बॉस 16 में गई। खुद सलमान खान भी उनके डांस के मुरीद हो गए

ऐसे में यूट्यूब पर हमारी नजर गोरी नागोरी के इस पुराने डांस पर गई, जिसमें उनकी कमर बिजली की तरह लचक मार रही है। स्टेज का मजा तब दुगना हो जाता है जब लड़का गोरी नागोरी के साथ डांस करने स्टेज पर पहुंच जाता है। यह वीडियो ‘खान बॉयज हटूंडी अजमेर’ नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है।

Also read: Haryanvi Romantic Dance: मुस्‍कान बेबी ने झुक-झुक किया लचक भरी डांस, ‘जाटनी का प्‍यार’ बना डालेगा दीवाना

स्टेज पर काले रंग की लहंगा चोली में खिलखिलाती हुई गोरी नागोरी झन्नाटेदार डांस कर दर्शकों का मंत्र मुक्त कर रही है। वहीं पीछे लगे पोस्ट से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह डांस हथौना गांव में बाबा रामदेव जी के मेले का है। गोरी नागोरी इस वीडियो में बेहद ही पॉपुलर राजस्थानी गाने ‘ढोल नगाड़ा बजा करे पर परफॉर्मेंस देती दिख रही है। बता दे की या गाना ममता भाटी ने गया है जो की एक राजस्थानी लोक गायिका है।

Gori Nagori Dance Video

स्‍टेज पर आ लड़के ने दे दिया गच्चा  

करीब 5 मिनट तक के इस डांस वीडियो में गोरी नागोरी गाने के हर एक बीट पर अपनी कमर से लेकर अपनी पूरी बॉडी को लचका रही है लेकिन इस बीच स्टेज पर लाल रंग की शर्ट पहने एक लड़का पहुंच जाता है जो गोरी नागोरी के साथ ताल से ताल मिलाकर उनकी फुर्ती को भी जबरदस्त मुकाबला कर दे रहा है। इस डांस में ऐसा देखा जा सकता है कि लड़के के डांस के आगे कोई नागोरी भी गच्चा खाने लगती है और हंस देती है।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।