मुकेश अंबानी की बहन नहीं है उनसे कम, चलाती है करोड़ों का कारोबार, जाने कितने करोड़ की है मालकिन

Mukesh Ambani Sister Neena Kothari: अंबानी परिवार हर दिन खबरों के बाजार में छाया नजर आता है। पूरे देश की नजर अंबानी परिवार के हर सदस्य पर रहती है। खासतौर पर बात अगर मुकेश अंबानी के परिवार से जुड़ी हो तो हर इंसान उसमें दिलचस्पी दिखाता है। मुकेश अंबानी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि एशिया का नामचीन चेहरा है। उन्हें एशिया के सबसे अमीर शख्स और बड़े कारोबारी के तौर पर जाना पहचाना जाता है। मुकेश अंबानी के साथ-साथ हर कोई उनके भाई अनिल अंबानी के बारे में भी जानता है, लेकिन इन दोनों भाइयों की एक बहन भी है, जिसका नाम खबरों के बाजार में बेहद कम ही सुनने को मिला है। हालांकि बता दें कि धीरूभाई अंबानी की बेटी नीना कोठारी एक सफल बिजनेस वूमेन है। उन्होंने अपनी पहचान अपनी मेहनत के दम पर खड़ी की है।

Who Is Mukesh Ambani Sister Neena Kothari

कौन है मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी ( Who Is Mukesh Ambani Sister Neena Kothari)?

धीरूभाई अंबानी की एकलौती बेटी और मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की एकलौती बहन का नाम नीना कोठारी है। बता दे वह कोठारी शुगर एड केमिकल लिमिटेड की चेयरपर्सन है। नीना अपनी कंपनी के जरिए आज करोड़ों का कारोबार करती है। नीना कोठारी मीडिया के कैमरे से दूर रहना ही पसंद करती है। यही वजह है कि लोग उनके बारे में लगभग ना के बराबर जानते हैं। धीरूभाई अंबानी की बेटी नीना कोठारी ने साल 2003 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। उस समय उन्होंने जावाग्रीन कॉफी एंड फूड फ्रेंचाइजी की नींव रखी थी।

कौन है मुकेश अंबानी के जीजा

नीता अंबानी की शादी साल 1986 में बिजनेसमैन भद्राश्याम कोठारी से हुई थी। बता दे नीना कोठारी और भद्राश्याम कोठारी का एक बेटा है, जिसका नाम अर्जुन है और बेटी का नाम नयनतारा कोठारी है। साल 2015 में नीना कोठारी के पति की कैंसर के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद नीना कोठारी ने बिजनेस की बागडोर अपने हाथ में ले ली। 8 अप्रैल 2015 को नीना कोठारी कंपनी की चेयर पर्सन बनी। उन्होंने कॉर्पोरेट जगत की तमाम चुनौतियों को पार करते हुए न सिर्फ कंपनी को संभाला, बल्कि कंपनी को ऊंचाइयों का नया मुकाम भी दिया।

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी खाते है सड़क किनारे बिकने वाले ये स्ट्रीट फूड, खुद नीता अंबानी ने किया था खुलासा

Mukesh Ambani Sister

नई कंपनियों की शुरुआत की

शुगर एंड केमिकल्स लिमिटेड की चेयरपर्सन बनने के बाद नीना ने एचसी कोठारी ग्रुप का और उद्योग का विस्तार करना शुरू किया। कोठारी पेट्रोकेमिकल्स और कोठारी सेफ डिपॉजिट कोठारी ग्रुप की दो अन्य कंपनियां है। कॉर्पोरेट शेयर होल्डिंग्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 52.4 करोड रुपए से ज्यादा है। वही जब भी अंबानी परिवार में समारोह और अन्य हाईप्रोफाइल कार्यक्रम होते हैं, तो वह उसका हिस्सा तो बनती है लेकिन मीडिया के कैमरों से नदारद रहती है। नीना कोठारी की बेहद कम तस्वीरें ही इंटरनेट पर उपलब्ध है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीना कोठारी अपने दोनों भाई मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बेहद करीब है। वही उनके बेटे अर्जुन और नयनतारा की शादी हो चुकी है। बता दे मुकेश अंबानी ने अपने घर में नीना की बेटी नयनतारा के लिए प्रीवेडिंग पार्टी भी रखी थी।

ये भी पढ़ें- कौन हैं मनोज मोदी? जिन्हें मुकेश अंबानी ने 1500 करोड़ का मकान तोहफे में दिया

Kavita Tiwari