ये है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज होने पर चलेगी 200 किमी, इतने होगी सालाना बचत!

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आने वाले समय की जरूरत बन चुकी है। आने वाले 5-10 साल में आप सड़कों पर दौड़ते इलेक्ट्रिक वाहन ही देखने वाले है । सरकार से लेकर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इसी दिशा में काम कर रहीं हैं। वाहन खरीददार भी भविष्य को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन पर निवेश करना चाहते हैं। इसके मद्देनजर वाहन निर्माता कंपनियां भी नए नए मॉडल्स बाजार में पेश करती रहती हैं। इसी कड़ी में एक नाम “स्ट्रोम मोटर्स” का नाम भी जुड़ गया है। स्टॉर्म मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने एंट्री लेवल कार की इलेक्ट्रिक कार “Strom R3” को लॉन्च कर दिया है। इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

काफी शानदार लुक


STROM R3 को ₹10000 की टोकन राशि देकर प्री-बुक किया जा सकता है। STROM मोटर्स मुंबई स्थित एक नई स्टार्टअप कंपनी है जिसने साल 2018 में अपनी कार Strom R3 ko पेश किया था। Strom motors का कहना है उनका लक्ष्य सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराना है। STROM R3 के फीचर्स कि बात करे तो यह तीन पहिया वाली कार होगी जिसमे दो दरवाज़े भी होंगे। इस कार का डिजाइन काफी यूनीक है जिसमे आगे की तरफ दो पहिए है और पीछे के तरफ एक पहिया। कार में नुकीली डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है इसकी फ्रंट की बात करे तो इसको मस्क्युलर लुक दिया गया है इसके साथ ही इसमें LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रियर स्पॉइलर और सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें सफेद सनरूफ के साथ डुअल टोन कलर के ऑप्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं।

क्या है टेक्नोलॉजी

बात अगर टेक्नोलॉजी की करें तो इसमें “रिवर्स ट्राईक कंफीग्रेशन” का इस्तेमाल किया गया है । यह कार भारत की मेट्रो सिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। Strom R3 में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 20 bhp का पावर और 90 nm ka टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। बात अगर ब्रेकिंग की करे तो इसमें “रिजेनरेटिव ब्रेकिंग” सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड।

जाने स्पीड और माइलेज


कंपनी ने यह साबित किया है कि उनकी यह कार 80 km/hr की टॉप स्पीड तक जा सकती है।कंपनी का यह भी कहना की इस कार की बैटरी की चार्ज होने में 3घंटे का समय लग सकता है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि एक बार अगर इसे चार्ज कर किया जाए तो इसे 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह कार को खरीदने का यह कारण भी ही सकता है कि इसको एक किलोमीटर को चलने को खर्च मात्र 40 पैसे का खर्च आता है। इस कार के तीन वेरिएंट्स होंगे। अलग अलग वेरिएंट्स के साथ अलग अलग रेंज मिलेगी जैसे 120 किलोमीटर ,160 किलोमीटर ,200 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इस कार की चार अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे इलेक्ट्रिक ब्लू, नियोन ब्लू, रेड और ब्लैक कलर को यूज किया गया है।

Manish Kumar

Leave a Comment