पटना में मास्क चेकिंग को लेकर आज से शुरू होगा स्पेशल अभियान, मास्क नहीं लगानेवालों को लगेगा जुर्माना

राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण का दायरा हर रोज़ बढ़ता जा रहा है। सोमवार को पटना में नये संक्रमित मरीज मिले, इसी के साथ पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गई है और जन सुरक्षा के लिए मास्क ना लगाने वालों पर कड़ी कारवाई की तैयारी की जा रही है। प्रशासन के द्वारा एक धावा दल गठित की गई है, जो सिटी बसों के तथा ऑटो और सार्वजनिक स्थलों के अलावा बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके मे मास्क ना लगाने वालों को दण्डित करेगी और प्रावधान के मुताबिक जुर्माना भी लगाएगी।

मास्क चेकिंग अभियान के लिए रवाना किया गया

बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर हर तरह की तैयारी की जा रही है। प्रशासन के द्वारा आम नागरिकों की सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर जारी किया गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा द्वारा 5 धावा दल को हरी झंडी दिखाकर मास्क चेकिंग अभियान के लिए रवाना किया। अभियान शुरू होने के पहले ही धावा दल ने सिटी बसों और ऑटो में सघन जांच अभियान चलाया। ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना को नियंत्रित करने के मकसद से जिला कलेक्ट्रेट में पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें संक्रमण के आंकड़ों और प्रवृत्ति की वास्तविक स्थिति के बारे मे रोजाना अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा निजी लैबों की जांच रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड किए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अभी पटना में 9 प्राइवेट लैब को टेस्टिंग की इजाजत प्रशासन की तरफ से दी गई है। सुरक्षा की तैयारी के तहत जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में कोविड केयर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इअके अलावा दूरभाष संख्या 0612-22 1908 और 0612-2249964 पर दिन रात कर्मचारियो की सेवा बहाल की गई है। कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग सेल को भी सक्रिय किया जाएगा। इसके अलावा भी सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह की तैयारियों के लिए निर्देश दिए गए हैं।

पटना में स्थित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खोल दिया गया है जहां लोग आकर अपना सैंपल दे सकेंगे। सम्बंधित अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर ऐसे लोगों को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। 15 दिसंबर से ही जिला कोविड केयर सेंटर के रूप में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांपलेक्स को जिलधिकारी द्वारा शुरू किया जाना है। आवश्यकता पड़ने पर इसे आइसोलेशन सेंटर के रूप में कार्यान्वित किया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on