Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स के ताज के साथ ही मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं, देखें पूरी डिटेल

मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) का खिताब भारत की 21 साल की हरनाज संधू(Harnaaz Sandhu) के सर सजा है। बता दें हरनाज पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और उन्होंने इस खिताब को जीतकर भारत के नाम का वैश्विक डंका बजा दिया है। इस दौरान संधू की ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा(Andrea Meza) ने की, जिसके बाद से हरनाज संधू को देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। मिस यूनिवर्स पेजेंट जीतने वाले को मिस यूनिवर्स को क्या कुछ खास मिलता है? आइए इसके बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं…

ताज

हरनाज संधू

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद विजेता महिला को ब्रह्मांड सुंदरी का ताज पहनाया जाता है। इसके बाद एक एग्रीमेंट साइन किया जाता है, जिसके आधार पर यह तय किया जाता है कि वह उसे वापस करेगी या रख लेगी? हालांकि ज्यादातर मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली विजेता इसा खूबसूरत ताज को अपने पास रखना ही पसंद करती है।

स्कॉलरशिप

हरनाज संधू

whatsapp channel

google news

 

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली विजेता को एक स्कॉलरशिप भी मिलती है। बता दे यह स्कॉलरशिप विजेता को न्यूयॉर्क फिल्म अकैडमी की तरफ से विजुअल परफॉर्मिंग आर्ट में दी जाती है। इसके अलावा मिस यूनिवर्स का एक मॉडलिंग पोर्टफोलियो भी स्पेशलिस्ट द्वारा बनाया जाता है।

सैलरी

Miss Universe 2021

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बात करें तो मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए सैलरी दी जाती है और यह सैलरी डॉलर में होती है।

स्पेशल एलाउंस

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली महिला को दुनिया भर में सोशल वर्क के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ता है। इसके लिए मिस यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के स्पॉन्सर्स उनके ट्रैवल अलाउंस का खर्चा उठाते हैं। इसके अलावा न्यूयॉर्क में साल भर रहने के लिए उन्हें एक बेहद खूबसूरत अपार्टमेंट भी दिया जाता है।

21 साल बाद भारत के नाम ये खिताब जीनते वाली हरनाज संधू को भी ये सभी खास सुविधाएं उनके आगामी यूनिवर्स कार्यकाल में दी जायेंगी। वहीं देश के हर हिस्से से मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू को उनकी इस जीत के लिए लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। वहीं हरनाज संधू ने भी अपनी जीत का श्रेय अपने मात-पिता को देते हुए सभी का दिल से धन्यवाद किया।

Share on