‘हनुमान’ की एंट्री ने ‘आदिपुरुष’ की बढ़ाई मुश्किलें, VFX को लेकर फिर ट्रोल हुई प्रभास की फिल्म

Adipurush Ravan vs Hanuman: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों एक ऐसा ट्रेंड चल रहा है जहां साउथ इंडस्ट्री की छोटे बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है, लेकिन बॉलीवुड की बड़े-बड़े बजट से बनी फिल्में भी औंधे मुंह गिरकर फ्लॉप साबित हो रही है। हाल ही में साउथ के जाने-माने निर्माता प्रशांत वर्मा (Prashant Verma) ने अपनी अपकमिंग फिल्म हनुमान (Hanuman Film) का टीजर लॉन्च किया है। हनुमान के टीजर लॉन्च (Hanuman Teaser Launch) के साथ ही एक बार फिर से आदिपुरुष पर खतरे की घंटी मंडराने लगी है। इतना ही नहीं लोगों ने हनुमान के टीजर की तर्ज पर आदिपुरुष (Adipurush Troll) को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

‘हनुमान’ ने बढ़ाई ‘आदिपुरुष’ की मुश्किलें

साउथ के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म हनुमान का टीजर लॉन्च हो गया है। इसके टीजर को जहां एक ओर भारी तादाद में लोगों का प्यार और तारीफे मिल रही है, तो वही दूसरी ओर लोगों ने इसके शानदार वीएफएक्स और साउंड को लेकर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष पर तंज कसना और फिल्म में नजर आ रहे मॉडर्न रावण को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है।

Hanuman Teaser

600 करोड़ के आगे बेस्ट है 12 करोड़ के VFX

हनुमान के टीजर लॉन्च के साथ ही लोगों ने दोनों फिल्मों के VFX और टीजर की तुलना करना शुरू कर दिया है। इस दौरान ज्यादातर लोगों ने दोनों फिल्मों के बजट को भी मुद्दा बनाया है। बता दे हनुमान फिल्म के वीएफएक्स पर मेकर्स के मुताबिक कुल 12 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। ऐसे में नेटीजंस ने आदिपुरुष पर तंज कसते हुए कहा- यह 600 करोड़ के बजट से बने आदिपुरुष के मॉडन रावण से काफी बेहतर है।

whatsapp channel

google news

 

नेटिजंस ने फिल्म के टीजर को लेकर अलग-अलग अंदाज में कमेंट करते हुए आदिपुरुष पर कड़वे शब्दों के बाण छोड़े हैं। टीजर रिलीज के बाद कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- फिल्म हनुमान का टीजर आदिपुरुष से 200 गुना बेहतर है। आदि पुरुष के टीचर को दिखाकर बॉलीवुड ने सिर्फ अपने दर्शकों के साथ कालाबाजारी और धोखेबाजी की है, बल्कि फालतू काम और ‘खिलजी’ जैसे रावण पर पैसा भी बहाया है। वही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशांत वर्मा द्वारा जारी किए गए हनुमान फिल्म के टीजर की जमकर तारीफ की है और आदिपुरुष के ओम रावत को प्रशांत वर्मा से कुछ सीखने तक की सलाह दे डाली है।

Adipurush

क्यों आदिपुरुष का टीजर देख भड़के लोग?

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर रिलीज (Adipurush Release Date) के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है। जहां लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं, तो वही करोड़ों की तादाद में ऐसे भी लोग हैं जो इसे लेकर बीते एक महीने से लगातार नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं। दरअसल फिल्म आदिपुरुष में इस्तेमाल हुए एनिमेशन विजुअल इफेक्ट्स और कैरेक्टर्स लोगों को पसंद नहीं आ रहें। फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी काफी अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। लोग इसमें नजर आ रहे सैफ अली खान के रावण के लुक की तुलना में मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी (Alauddin Khilji) लग रहे हैं।

विवादों में ‘आदिपुरुष’

ओम रावत के डायरेक्शन में बनी प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान लंकेश रावण और कृति सेनन माता सीता का किरदार निभाती नजर आने वाली। आदिपुरुष को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 3डी में रिलीज की जाएगी। फिलहाल फिल्म रिलीज से पहले ही दशहरे के मौके पर विवादों में घिरती नजर आ रही है।

Share on