बिहार के लाल का कमाल, 22वें Asian Masters athletics चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, पूरे विश्व मे बजाया डंका

Asia Masters Athletics Championships: कहते हैं अगर हौसला बुलंद हो मंजिलें आसान हो ही जाती है। कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने मेहनत के बदौलत कामयाबी के नई इबारत लिखते हैं। ऐसा ही कमाल दिखाया है बिहार के पदम गिरी नाम के युवक ने। बिहार के इस खिलाड़ी ने अपने मेहनत के बदौलत एक अलग पहचान बनाई है। फिलिपींस के मनीला में चल रहे 22 वें एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चक्का फेक प्रतिस्पर्धा में 35 प्लस आयु के बिहार के पदम गिरि ने गोल्ड मेडल जीत लिया है।

Asia Masters Athletics Championships: बिहार के पदम गिरी विलोचन ने किया कमाल

बिहार के पदम गिरी विलोचन ने स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम पूरे दुनिया में रोशन किया है। पदम गिरी मुख्य रूप से सिवान जिले के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर बिहार के लोगों को इस बात की जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण के द्वारा दिया गया।

हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ है बिहार सरकार

आज के समय में बिहार के युवा हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडा गाड़ रहे हैं। रविंद्रन संकरण ने कहा कि” यह सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रोत्साहित करने वाला बात है”। पदम गिरी को बिहार प्राधिकरण के तरफ से नगद राशि प्रदान किया जाएगा। बिहार के जो भी खिलाड़ी मेडल प्राप्त किए हैं या प्राप्त करेंगे उन्हें बिहार सरकार प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

बिहार के बेटे पर है पूरे देश को गर्व (Asia Masters Athletics Championships)

खेल के क्षेत्र में सरकार हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ है यही वजह है कि बिहार के खिलाड़ी आज पंचम लहरा रहे हैं। बता दे कि बिहार के सिवान जिले के इस बेटे के ऊपर पूरे देश को गर्व है। सोशल मीडिया पर भी लोगों है बधाई दे रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

जीत के बाद बधाई देने वालों का लगा ताता

पदम गिरी विलोचन बिहार का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही युवा विभाग के सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने भी उन्हें बधाई दिया इसके साथ ही उनके परिवार और रिश्तेदार भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Also Read: मां बनने वाली है रुबीना दिलैक, विदेश में बेबी बंप दिखा शेयर की Good News; देखें तस्वीरें

Share on