58 की उम्र में ऐसे दिखते हैं रामानंद सागर के ‘श्री कृष्ण’, इनके फिटनेस के आगे फीके है सलमान-अक्षय!

Shri Krishna Ke Krishna: रामानंद सागर के रामायण और महाभारत को कोई कभी भूल नहीं सकते हैं. महाभारत में श्री कृष्ण का रोल निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी को कोई नहीं भूल सकता. महाभारत में श्री कृष्ण का रोल निभाकर उन्होंने रातों-रात काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली. अभी कुछ समय पहले सर्वदमन बनर्जी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए हैं. महाभारत के श्री कृष्ण के किरदार निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी अपने फिटनेस से सलमान खान शाहरुख खान को कड़ी टक्कर देते हैं.

महाभारत में काम करके मिली थी प्रसिद्ध: Shri Krishna Ke Krishna

यह तस्वीर 90 के दशक की यादों को ताजा कर देती है. श्री कृष्ण का भूमिका निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी कृष्ण का रोल निभाकर लोगों के दिलों में बस गए थे. लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के नाम से पुकारने लगे. आज भी उन्होंने खुद को वैसे ही फिट रखा है. आज भी वह वैसे ही फिट दिखते हैं जैसे 90 के दशक में दिखती थी.

फिटनेस से सर्वदमन बनर्जी को है काफी प्यार

आप इस फोटो में देख सकते हैं कि सर्वदमन बनर्जी को फिटनेस से काफी ज्यादा प्यार है. उनकी उम्र 58 साल हो गई है लेकिन फिर भी वह आज फिटनेस के प्रति उतना ही समर्पित है जितना वह अपने जवानी के दिनों में थे. सर्वदमन बनर्जी के वर्कआउट के दौरान की तस्वीर वायरल हो रही है जिसको देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं.

लोग आश्चर्य चकित होकर कमेंट कर रहे हैं. कमेंट में एक फैन ने लिखा है ” बहुत बढ़िया सर जी आप इतनी उम्र में भी इतनी तगड़ी बॉडी रखे हैं”. एक अन्य यूज़र ने लिखा है” अच्छी फिटनेस है सर जी इसे जारी रखें”. आपको बता दे सर्वदमन बनर्जी ने श्री कृष्ण के अलावा सर्वदमन अर्जुन, ओम नमः शिवाय, जय गंगा मैया जैसे महाकाव्य श्रृंखलाओं में काम किया है. इसके साथ ही आदि शंकराचार्य, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, गॉडफादर जैसे फिल्मों में भी काम किया है.

whatsapp channel

google news

 

14 मार्च 1965 को सर्वदमन बनर्जी का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ था. उन्होंने कानपुर से अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की और उसके बाद पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन किया. 1983 में आदि शंकराचार्य फिल्म से उन्होंने एक्टिंग के दुनिया में कदम रखा और उन्होंने कई अवार्ड भी जीते हैं.

1983 से लेकर 2022 तक एक्टर फिल्म दुनिया में एक्टिव रहे. बॉलीवुड के साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय फिल्मों में भी काम किया है. महेंद्र सिंह धोनी में उन्होंने चंचल के किरदार में काम किया था. आजकल सर्वदमन बनर्जी ऋषिकेश बनर्जी मेडिटेशन सेंटर के साथ जुड़े हैं और वह एक एनजीओ में भी काम करते हैं.

Share on