Shravani mela 2023: सावन का पावन महीना हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व रखता है। ऐसे में पूरे देश में सावन के महीने का जश्न जोरों-शोरों से चल रहा है। सावन के महीने में झारखंड की शिव नगरी यानी देवघर में लाखों की तादाद में श्रद्धालु तमाम राज्यों से देवघर धाम पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने का अलग ही महत्व है। वही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु दिल खोलकर बाबा पर रुपया-पैसा, दान-दक्षिणा भी चढ़ाते हैं। बीते 1 सप्ताह के अंदर भक्तों ने लाखों रुपए का चढ़ावा बाबा बैधनाथ के मंदिर में चढ़ाया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ ने करोड़ों की कमाई की है
लाखों में हुई बाबा बैद्यनाथ की कमाई (shravani mela 2023)
बता दे गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ के मंदिर प्रभारी सह-एसडीओ दीपांकर चौधरी के निर्देशानुसार बाबा मंदिर सहायक प्रभारी सह देवीपुर श्री सुनील कुमार बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहर की देखरेख में बाबा मंदिर के परिसर में लगे सभी विकास कोष को खोला गया, जिसके अंदर से दान में आई पूरी दक्षिणा राशि को निकाला गया। जिसके बाद इनकी गिनती की गई।

इन विकास कोष यानी दानपेटी से निकले नोट और सिक्कों की संख्या बहुत ज्यादा थी, जिसके चलते सभी मंदिर कर्मियों को इसकी गिनती में लगाया गया। बता दे गुरुवार के दिन के लगभग 10:00 बजे से पैसों की गिनती शुरू की गई और लगभग 5:00 तक यह जारी रही इस दौरान अलग-अलग पेटियों से कुल मिलाकर 13,24,880 रुपए की आमदनी बाबा की दानपेटी से निकली है। बता दे यह दान की राशि सिर्फ एक हफ्ते की है।
विकास कोष के अलावा दानपात्र से नेपाली ₹900 एवं अमेरिकी डॉलर भी प्राप्त हुई है। मौके पर मौजूद मुख्य प्रबंधक रमेश परिहर, मंदिर अधीक्षक सोना सिंह, शिक्षा मिश्रा, रमेश कुमार, मिश्रा सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें- ShivJi Ki Aarti: इस सावन हर सुबह करें शिवजी की ये वाली आरती, भोलेनाथ पूरी करेंगे आपकी हर मुराद
बता दे इससे पहले श्रावणी मेले के पहले सप्ताह यानी 2 जुलाई से 13 जुलाई के बीच भी बाबा बैजनाथ की दान पेटी में बंपर चढ़ावा चढ़ा था। इस दौरान कुल मिलाकर 14,38,942 रुपए की कमाई बाबा बैजनाथ के विकास कोष से हुई थी। इस दौरान भी इस दानपात्र से ₹725 नेपाली, ऑस्ट्रेलिया के 5 डॉलर और अमेरिका के $11 मिले थे।