शादी के लिए सरकार दे रही है 51000 रुपये, जानिए क्या है शादी अनुदान योजना

Shaadi Anudan Yojana: आज के समय में बेटियों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य बेटियों का उत्थान करना और उन्हें आर्थिक सहायता देना है. कई राज्य की सरकारी लड़कियों के शादी के लिए मदद करती है. भारत का एक ऐसा राज्य है जो लड़की की शादी पर 51000 का तोहफ़ा देता है. सरकार के द्वारा बेटियों को 51000 का शगुन दिया जाता है और इस योजना का नाम शादी अनुदान योजना है.

गरीब लड़कियों के लिए शुरू हुई है यह योजना(Shaadi Anudan Yojana)

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस योजना को गरीब बेटियों के लिए चलाया जाता है जिसमें 51000 के अनुदान राशि दी जाती है. इसमें ₹35000 बैंक खाते में डाले जाते हैं और बाकी के पैसे शादी पर होने वाले खर्च के लिए दिए जाते हैं. यह गरीब वर्ग की बेटियों के लिए चलाया जाता है.

इन शर्तों का करना होता है पालन

शादी अनुदान योजना में आवेदक के लिए कुछ शर्तों को भी रखा गया है. इसमें बर्बधू को उत्तर प्रदेश का होना आवश्यक है और बर्बधू दोनों गरीब परिवार में आते हो.ग्रामीण क्षेत्र में उनका सालाना आय 46080 और शहरी क्षेत्र में 56560 रुपये आए होना चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि इस योजना का लाभ है कि परिवार की दो बेटियों को मिल सकता है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बर्बधू का आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड बीपीएल कार्ड शादी का प्रमाण पत्र कार्ड आय प्रमाण पत्र और बैंक डिटेल्स जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करना होता है. शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदक को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Share on