SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड देगा कई मुनाफे, इस ट्रिक के साथ कार्ड से कमाएं 6 हजार रुपये!

क्रेडिट कार्ड (Credit Card User) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने अपना नया कैशबैक एसबीआई कार्ड लॉन्च (SBI Cashback Card Launch) किया है। खास बात यह है कि यह कार्ड आपको खरीदारी पर 5% का कैशबैक (Cashback On Credit Card) भी देगा। साथ ही कार्ड धारकों को बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5% तक का कैशबैक मिलेगा।

मालूम हो कि आज भी मार्केट में 5% तक का कैशबैक देने वाले क्रेडिट कार्ड मौजूद है लेकिन उन पर इसे लेकर कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं, जैसे- 5% का कैशबैक तभी मिलेगा जब आप किसी खास मर्चेंट पर ट्रांजैक्शन करेंगे। हालांकि एसबीआई के इस नए कैशबैक एसबीआई कार्ड पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदारी करने पर आपको कैशबैक या छूट मिलेगी। इस कार्ड पर इतना कैशबैक मिलेगा कि आप साल भर में ₹6000 तक का कैशबैक ले सकते हैं।

कैसे करें SBI कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई

एसबीआई कार्ड्स द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक टियर-2 और टियर-3 शहरों सहित देश के सभी कस्टमर डिजिटल एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म एसबीआई कार्ड स्प्रिंट के जरिए घर बैठे एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कितनी है SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड की फीस

वही बात एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड की फीस की करें, तो बता दे कार्ड की फीस एसबीआई ने स्पेशल ऑफर के तहत मार्च 2023 तक फ्री रखी गई है। इसके साथ ही 1 साल बाद आप अपनी कार को ₹999 के साथ रिनुअल करा सकते हैं। हालांकि अगर आप साल भर में इस कार्ड से 2 लाख रुपये तक खर्च करते हैं, तो आपको इस कार्ड की रिनुअल फीस भी देनी होगी।

whatsapp channel

google news

 

SBI कैश बैक क्रेडिट कार्ड पर कितना मिलेगा कैशबैक

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक कॉन्टैक्टलेस कार्ड पहले साल मार्च 2023 तक स्पेशल ऑफर के तौर पर फ्री रखा गया है। साथ में बताया गया है कि कैशबैक एसबीआई कार्ड से अगर आप ऑनलाइन 100 रुपए खर्च करते हैं, तो आपको अनलिमिटेड 1% कैशबैक मिलेगा। इस तरीके से आप हर महीने ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर 5% कैशबैक ले सकते हैं। हर महीने इस कार्ड से 10,000 रुपए की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। साल भर में 6000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

इसके साथ ही बता दें कि आपको एसबीआई कैशबैक कार्ड पर ऑटो क्रेडिट की फैसिलिटी भी दी गई है. जिसके तहत स्टेटमेंट जनरेट होने के एक-दो दिन के अंदर ही आपको अपने एसबीआई कार्ड अकाउंट में कैशबैक मिल जाता है।

Share on