Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी का मौका, इस विषय से ग्रेजुएट 4 नवम्बर से पहले करे आवेदन

BPSC Recruitment 2022: महागठबंधन की सरकार सत्ता में आने के साथ ही राज्य के तमाम हिस्सों में रोजगार की बहार आ गई है। इस कड़ी में एक बार फिर से राज्य सरकार में नौकरी करने का सुनहरा मौका ग्रेजुएट छात्रों को मिल रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने सरकार के भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों पर भर्ती निकाली है। मालूम हो कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू कर दी गई थी। वही आवेदन की आखिरी तारीख 4 नवंबर रखी गई है। ऐसे में इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

बात खाली पदों की करें तो बता दें कि इस दौरान कुल 106 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकाली गई है, जिनमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 42, एससी के लिए 17, पिछड़ा वर्ग के लिए 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 19, ईडब्ल्यूएस के लिए 11, एसटी के लिए एक और महिलाओं के लिए 3 पद पर नियुक्ति की जाएगी।

क्या चाहिए शैक्षणिक योग्यता

इस पद पर आवेदन करने वाले आवेदक के लिए जरूरी है कि उसने आर्किटेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। आर्किटेक्चर ग्रेजुएशन कर चुके छात्र ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या रखी गई है उम्र सीमा

उपरोक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 21 एवं अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दे ये आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी।

whatsapp channel

google news

 

किस तरह की जाएगी चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दे यह परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी, जिसकी समय अवधि 2 घंटे तय की गई है।

क्या है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के लिए 750 रुपए का शुल्क देना होगा। हालांकि sc-st एवं महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा भर्ती संबंधी अन्य जानकारियां एवं नोटिफिकेशन के लिए आवेदक को इस अधिकारी की लिंक https://bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-10-19-09.pdf पर क्लिक कर देखना होगा।

Share on