कभी शिक्षा का गुहार लगाने वाला वायरल बॉय सोनू कहाँ और किस हाल मे है आज ! जानें

Bihar Viral Boy Sonu: 6 महीने पहले बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को रोककर उनसे अपने गांव नीमा कोला के सरकारी स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था के सुधार को लेकर सवाल करने वाले 11 साल के सोनू (Bihar Viral Boy Sonu Kumar) अब पूरी तरह से बदल गए हैं। सोनू ने उस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न सिर्फ सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को लेकर सवाल किए थे बल्कि साथ ही अपनी शिक्षा को लेकर भी उनके आगे मांग रखी थी। हाल ही में सोनू एक बार फिर मीडिया के कैमरे में कैद किए गए। इस दौरान सोनू का अंदाज, मिजाज और जुबान इतनी ज्यादा बदल गई थी कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया।

कोटा जाकर बदला सोनू का अंदाज

कैमरा को देखते ही सोनू ने एक लाइन में कहा नो फोटो, नो वीडियो… सोनू का यह अंदाज देख अब सभी हैरान हो रहे हैं कि आखिर कोटा जाकर सोनू कितना बदल गया हैं। 11 साल के सोनू ने जब मुख्यमंत्री के सामने अपने शिक्षा को लेकर मांग रखी थी, तो इस दौरान कहा था कि वह आईएएस बनना चाहते हैं। उनका सपना देश और समाज की सेवा करने का है। मुख्यमंत्री को बीच रास्ते में रोककर सरकारी स्कूलों की व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले 11 साल के सोनू पूरे देश में काफी चर्चित हुए थे, जिसके बाद सोनू को मुफ्त पढ़ाने एवं खर्च उठाने के लिए कई राजनीतिक दलों एवं शिक्षण संस्थानों ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन इस दौरान सोनू ने राजस्थान के कोटा स्थित एलएन इंस्टीट्यूट के ऑफर को स्वीकार किया।

इसके बाद सोनू पढ़ाई के लिए कोटा चले गया। सोनू दिवाली की छुट्टियां परिवार के साथ बिताने के लिए अपने गांव हरनौत के नीमा कोल आया है। वह बुधवार की सुबह ही घर पहुंचा। 12 साल का सोनू कोटा से लौटने के बाद बेहद बदले हुए अंदाज में नजर आया है।

बंद हो गया सोनू को कोचिंग सेंटर

सोनू को आज पूरे गांव में सोनू सर के नाम से बुलाया जाता है। सोनू जहां अपने उम्र के बच्चों को पढ़ा कर उनके भविष्य को सुधारने का सपना देख रहा है, तो वहीं सोनू के साथ पढ़ने वाले बच्चों का संख्या दायरा भी अब बढ़ने लगा था, हालांकि सोनू के कोटा चला जाने के बाद अब उसका ट्यूशन सेंटर बंद हो गया है। दरअसल उसके जाने के बाद वहां बच्चों को पढ़ाने के लिए एक ग्रेजुएट छात्रा को रखा गया था, लेकिन तीन महीने तक मानदेय नहीं मिलने से यह बंद हो गया है।

whatsapp channel

google news

 

वहीं दूसरी ओर सोनू के छुट्टियां मनाने घर आने के बाद भारी तादाद में लोग उससे मिलने पहुंचे। सोनू का कहना है कि अब वह सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहते हैं। बता दें 2 नवंबर को वह दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद वापस कोटा लौट जाएंगा।

कौन है बिहार का वायरल बॉय सोनू

बिहार के रहने वाले सोनू पहली बार तब सुर्खियों में आए थे, जब 14 मई को मंजू सिन्हा के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे थे, तो इस दौरान साइकिल से वहां पहुंचकर सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को रखा था। इस दौरान मीडिया के कैमरे में कैद हुए सोनू का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और सोनू की गुहार रातों-रात पूरे देश ने सुन ली।

Share on