Samsung Galaxy M 34 5G Price: अमेजॉन इंडिया की 7वीं प्राइम डे सेल शुरू हो गई है। खास बात यह है कि यह सेल अब तक की सबसे बेस्ट सेल कहीं जा रही है। इस सेल को प्राइम सदस्यों से काफी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। खास बात यह है कि यूजर्स ने शानदार डील और शानदार नए फोन लांच का लुत्फ उठाते हुए अमेजॉन इंडिया की इस 7वीं प्राइम-डे सेल पर धड़ाधड़ बुकिंग की है। इस इवेंट में हर सेकंड में लगभग 5 स्मार्टफोन की सेल हुई है, जिसमें से 70% मांग टियर 2 को लेकर आई है। बता दे इस सेल में सैमसंग ने इसी महीने लांच हुए अपने नए धासू स्मार्टफोन Galaxy M34 5G पर भारी छूट दी है, जिस पर लोगों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फोन ऐमेज़ॉन की प्राइम-डे सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।
धड़ाधड़ बिक रहा Samsung Galaxy M 34 5G फोन
बता दे सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन की सेल में 25 गुना स्पीड देखी गई है। इस सेल में नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके अलावा इस सेल में वनप्लस नोट 3 5G, सैमसंग गैलेक्सी M34 5G, मोटरोला रेजर सीरीज के साथ-साथ IQOO नियो 7 प्रो 5G और रियलमी नार्जो 60 सीरीज भी शामिल है, जिन पर धड़ाधड़ बुकिंग आ रही है, लेकिन इस लिस्ट में सैमसंग का फोन Samsung Galaxy M 34 5G सबसे आगे है।
स्मार्टफोन कैटेगरी में Samsung Galaxy M 34 5G ऐमेजॉन प्राइम-डे पर नई लांच के बीच सेल के मामले में नंबर-1 स्मार्टफोन बन गया है। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निर्देशक आदित्य बब्बर की ओर से ही इस स्मार्टफोन की ब्सट सेलिंग की जानकारी साझा की गई है। उन्होंने इस फोन की सफलता पर खुशी भी जाहिर की है।
Samsung Galaxy M34 5G की कीमत और खासियत
बता दे कि सैमसंग गैलेक्सी M34 5G की कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन में कंपनी आपकों 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट दिया गया है, जो इसे मजबूत बनाता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy M 34 5G फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। बता दे कि अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो Samsung Galaxy M 34 5G फोन में आपकों Exynos 1280 SoC चिपसेट सपोर्ट भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें- आधी से भी कम कीमत पर मिल रही Samsung 5G स्मार्टफोन, 10 हजार मे मिल जाएगा मुड़ने वाला फोन
इसके साथ ही Samsung M 34 5G फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 50MP इमेज सेंसर दिया गया है, जो OIS सपोर्टहै। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है, जिससे आप जबदस्त सेल्फी फोटों ले सकते है। साथ ही फोन में फ्रंट में 12MP कैमरा सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- डबल धमाका ऑफर! Samsung Smart TV के साथ Free में घर ले जाये ये स्मार्टफोन, साथ मिलेगा 20,000 का कैशबैक
बता दे Samsung Galaxy M 34 5G फोन का एक वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है, जबकि इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।