Sachin Tendulkar Farming Video: महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर भी खेती की खुमारी चढ़ गई है। धोनी के बाद अब सचिन तेंदुलकर भी अपने घर के गार्डन में खेती-बाड़ी करना शुरू हो गए हैं। रिटायरमेंट के बाद सचिन अपना ज्यादातर फ्री टाइम अपने गार्डन में ही बिताते हैं, जहां वह फ्रेश फल और सब्जियों को उगा रहे हैं। हाल ही में इस बात की जानकारी खुद सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा कर दी थी। इस वीडियो में वह पालक, बैंगन मूली जैसी कई हरी सब्जियों को तोड़ती नजर आ रहे हैं।
खेती-बाड़ी में जुटे सचिन तेंदुलकर
इस वायरल वीडियो में सचिन तेंदुलकर पूरी तरह से खेती-बाड़ी में मगन नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने हर दिन को फैंस के साथ फोटो और वीडियो के जरिये साझा करते हैं। ऐसे में हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर सब्जियों को तोड़ते हुए एक वीडियो साझा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने वीडियो को शेयर करते हुए काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा।
View this post on Instagram
इस वीडियो को साझा करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कैप्शन में लिखा- इन सब्जियों का नाम इस्तेमाल करके आप कितने वाक्य बना सकते हैं? मैंने बनाया उम्मीद है- भारतीय बल्लेबाज दूसरी टीम के गेंदबाजों का भरता बनाते रहें…
View this post on Instagram
सचिन ने सिखाई अच्छी खेती के गुण
इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपने फैंस को अच्छी खेती करने के टिप्स देते भी नजर आ रहे हैं, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने अपने घर के आंगन में मूली, पालक, बैगन जैसी कई सब्जियों को उगाया है। वह इनके पकने के बाद में उन्हें तोड़कर घर में ले जाते हैं और इससे काफी मजेदार सब्जियां भी बनाते हैं। बता दे सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग काफी मजेदार अंदाज में सचिन की इस रिटायरमेंट के बाद की नई जर्नी को काफी पसंद कर रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024