Thursday, June 8, 2023

Sachin Tendulkar Birthday: 50 साल के हुए मास्टर-ब्लास्टर तेंदुलकर, इन 7 रिकॉर्ड ने बनाया उन्हे क्रिकेट का भगवान

Sachin Tendulkar Cricket Records: क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज अपने जीवन का अर्धशतक पूरा कर लिया है। यानी सचिन तेंदुलकर 50 साल के हो गए हैं। सचिन ने अपनी जिंदगी के इन 50 सालों में दो दशक तक क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले का जादू दिखाया। इस दौरान सचिन ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिनका टूटना लगभग नामुमकिन सा है। क्रिकेट के मैदान में जब सचिन ने दोहरा शतक जड़ा था, तब किसी भी दूसरे खिलाड़ी के बारे में इतने लंबे रनों के आंकड़े को छू पाना मुश्किल था। हालांकि क्रिकेट के बदलते रिकॉर्ड के साथ सचिन के कई रिकॉर्ड टूटे, लेकिन आज भी 7 रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है।

सचिन तेंदुलकर के पास है 100 शतकों का रिकॉर्ड

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच और वनडे मैचों में कुल मिलाकर 663 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें से 51 शतक टेस्ट मैच में और 49 शतक वनडे मैचों में लगाकर सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक जड़े हैं। इस मामले में विराट कोहली उन के सबसे करीब है, लेकिन कोहली के लिए भी 100 शतक अपने करियर में जड़ पाना मुश्किल ही लगता है। हालांकि वनडे में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी यानी 49 के रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं। ऐसे में जल्द ही सचिन का वनडे मैच शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

whatsapp-group

सचिन ने खेले हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

वहीं सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं। रिकॉर्ड के मुताबिक सचिन क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन के बाद इस रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता है, जिन्होंने 179 मैच खेले हैं। ऐसे में एंटरसन के लिए सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल है, क्योंकि एंडरसन 40 साल के हैं और उन्हें सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी कम से कम 22 मैच और खेलने होंगे।

google news

Sachin Tendulkar

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है

इसके अलावा विश्वकप में भी सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने साल 2003 में विश्वकप में 673 रन बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इस दौरान एक सीजन में मैथ्यू हेडन 659 के आंकड़े पर पहुंचे थे और रोहित शर्मा 648 के आंकड़े पर, लेकिन अब तक कोई भी सचिन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है।

Sachin Tendulkar

सचिन ने खेला है सबसे लंबा वनडे करियर

मास्टर ब्लास्टर के हिस्टोरिकल रिकॉर्ड में उनके सर सबसे लंबा वनडे करियर खेलने का भी रिकॉर्ड है। सचिन ने 22 साल और 91 दिनों तक वनडे खेला है। यह अपने आप में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे दूसरे खिलाड़ी को तोड़ने के लिए काफी लंबा संघर्ष करना पड़ेगा। सचिन के अलावा और कोई भी दूसरा खिलाड़ी इतने लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं टिक पाया है और ऐसे में फिटनेस की चुनौती इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन बनाती है।

Sachin Tendulkar

टेस्ट मैंचों में जड़ा है 51 शतक का रिकॉर्ड

सचिन के बेस्ट रिकॉर्ड में एक रिकॉर्ड यह भी है कि उन्होंने क्रिकेट के मैदान में 51 शतक लगाए हैं। इस मामले में अब तक कोई उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है। बता दें इस लिस्ट में सचिन के बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस का नाम शामिल है, जिन्होंने 45 शतक लगाए हैं। वही विराट कोहली 28 शतक के साथ इस लिस्ट में खड़े हैं।

Sachin Tendulkar

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में जड़े सबसे ज्यादा रन

वहीं बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो बता दें कि यहां भी सचिन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका टूट पाना लगभग नामुमकिन है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में सचिन तेंदुलकर ने 34,357 रन बनाए हैं। यह रिकॉर्ड किसी के लिए भी तोड़ पाना बेहद मुश्किल है। बता दे सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड का करीब 28,016 रनों के साथ कुमार सांगाकारा और भारतीय क्रिकेट के धुरंधर विराट कोहली 25322 रनों के साथ पीछा कर रहे हैं।

Sachin Tendulkar

सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के मैदान में सबसे लंबे प्रारूप और सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी है। बता दे सचिन ने टेस्ट मैचों में कुल 2,058 से ज्यादा चौके लगाए हैं। वही इस लिस्ट में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर 1,654 चौकों के साथ राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles