Sachin Tendulkar And Anjali Tendulkar Love Story: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर बेहद शर्मीले अंदाज़ के हैं… ये तो जगजाहिर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर पहली ही नजर में अंजली के दीवाने हो गए थे। सचिन और अंजली की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। इस बात का खुलासा सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफी के लिए हुए एक इंटरव्यू में खुद उनकी पत्नी अंजलि ने किया था और बताया था कि- सचिन शर्मीली है और इसीलिए वह मीडिया के कैमरे से दूर रहते हैं, लेकिन सचिन और अंजली का प्यार फर्स्ट साइट लव था, जो काफी दिलचस्प अंदाज में शादी के दरवाजे पर पहुंच गया था।
सचिन की पत्नी अंजलि ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा खुद किया था और बताया था कि उन दोनों की लव स्टोरी किसी रोमांटिक फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। दोनों का रिश्ता बेहद दिलचस्प और प्रेरणादाई है। दोनों के बीच आज भी उतना ही मजबूत रिश्ता है जितना उनके सफर की शुरूआत में था।

कैसे हुई थी सचिन और अंजली की लव स्टोरी शुरू
सचिन और अंजली की पहली मुलाकात मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई थी। इस दौरान पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। यह किस्सा साल 1990 का है, जब सचिन तेंदुलकर पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरे से लौट रहे थे। वहीं दूसरी ओर अंजलि अपनी मां को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंची थी। यहीं पर अंजलि की दोस्त ने सचिन के बारे में उन्हें बताया और फिर अंजलि ने उनका नाम चिल्लाना शुरू कर दिया। फैंस की भीड़ में सचिन की निगाह उस लड़की पर चली गई जो उनका नाम चिल्ला रही थी।
मां को रिसीव करना भूल गई अंजली
सचिन ने जब भरी भीड़ में एक लड़की की तरफ देखा जो उनका नाम एयरपोर्ट पर जोर जोर से चिल्ला रही थी, तो वह उन्हें पहली ही नजर में पसंद आ गई। सचिन यहां अंजलि को देखकर झेप गए, लेकिन वहीं दूसरी ओर अंजलि मुस्कुरा कर वहां से निकल गई। हालांकि इस दौरान अंजलि जिस काम के लिए एयरपोर्ट पर आई थी वह उस काम को करना ही भूल गई। दरअसल अंजलि अपनी मां को रिसीव करना भूल गई।

एयरपोर्ट के बाद अंजलि और सचिन की दूसरी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुआ। इस मुलाकात के साथ अंजलि और सचिन के बीच बातचीत शुरू हो गई। अपने इंटरव्यू में अंजलि ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि वह मुझमें क्या पसंद करते हैं… हालांकि मैं जब उनसे पहली बार मिली थी तो मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता था और मैं यह भी नहीं जानती थी कि सचिन कौन है? वहीं दूसरी ओर जब अंजली की सचिन से मुलाकात हुई तब तक वह डॉक्टर बन चुकी थी और मेडिकल की प्रैक्टिस कर रही थी।
जब अंजली का हाथ पकड़ हॉल से भागे सचिन
अंजली सचिन से मुलाकात होने तक क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानती थी और वह क्रिकेट के बारे में जानना पसंद भी नहीं करती थी, लेकिन जब सचिन और अंजलि को डेट करना शुरू किया तो उन्होंने क्रिकेट के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। सचिन अपने करियर की शुरुआत से ही क्रिकेट की दुनिया में हर मैच के साथ फेमस हो रहे थे।
ऐसे में अंजली के साथ डेटिंग पर कहीं बाहर जाना उनके लिए बहुत मुश्किल होता था। इसके चलते वे बेहद कम ही बाहर निकल पाते थे। अंजलि ने अपने उन दिनों के पुराने एक किस्से के बारें में बताया था कि अपने दोस्तों के साथ वह फिल्म रोजा देखने जा रहे थे, लेकिन उन्हें डर था कि अगर लोग सचिन को पहचान गए तो मुसीबत खड़ी हो जाएगी। इस लिए सचिन ने नकली दाढ़ी और चश्मा लगाकर एक अलग ही हुलिया बना कर उनके साथ फिल्म देखी थी।
फिल्म शुरू होने के कुछ देर बाद अंजली और सचिन ने थिएटर में एंट्री की थी, ताकि लोग उन पर ध्यान ना दे… लेकिन इस दौरान उनका चश्मा नीचे गिर गया और तभी लोगों ने उन्हें पहचान लिया और घेरना शुरू कर दिया। ऐसे में सचिन को फिल्म बीच में ही छोड़कर अंजली के साथ वहां से भागना पड़ा।

जब रिपोर्टर बनकर सचिन के घर पहुंची अंजलि
सचिन से मुलाकात नहीं हो रही थी ऐसे में वह उनसे बात करने के लिए उन्हें लव लेटर लिखा करती थी, क्योंकि उस समय इंटरनेशनल कॉल का खर्चा बहुत ज्यादा होता था। सिर्फ अंजलि ही नहीं बल्कि सचिन भी उन्हें लव लेटर लिखकर अपनी फीलिंग जाहिर किया करते थे। अपने इंटरव्यू के दौरान अंजलि ने बताया था कि न्यूजीलैंड के दौरे पर सचिन से मिलने के लिए वह अंधेरे में 46 एकड़ लंबा रास्ता पार कर उनके पास पहुंची थी।
इसके बाद हुई न्यूजीलैंड की मुलाकात में दोनों ने सगाई करने का फैसला कर लिया था और सचिन ने अंजली से यह बात उनके परिवार को भी बताने के लिए कहा था। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि सचिन से मिलने अंजली एक रिपोर्टर के तौर पर उनके घर पहली बार पहुंची थी।

5 साल तक डेट करने के बाद की थी शादी
सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली असल में मशहूर उद्योगपति अशोक मेहता की बेटी है। 1990 में हुई पहली मुलाकात के बाद दोनों ने लगभग 5 सालों तक एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद 24 मई 1995 को दोनों शादी के बंधन में बंधे। बता दे अंजली सचिन से उम्र में 6 साल बड़ी है। जब दोनों की शादी हुई उस समय सचिन 22 साल के थे और अंजलि 28 साल की थी। इस बात का खुलासा भी अंजलि ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था और बताया था कि उम्र का फासला उन दोनों के बीच कभी किसी परेशानी की वजह नहीं बना।

सारा-अर्जुन के माता-पिता है सचिन-अंजली
वहीं दूसरी ओर सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- अंजली से असल में मुझे यह सीखने का मौका मिला कि ईश्वर ने जो दिया है उसके लिए हमें उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए… अंजली और सचिन ने 1995 में शादी की थी। शादी के 2 साल बाद 12 अक्टूबर 1997 को सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म हुआ। इसके बाद 24 सितंबर 1999 को सचिन-अंजली के बेटे अर्जुन का जन्म हुआ। आज तेंदुलकर परिवार सिंपल लाइफ स्टाइल और अनोखे अंदाज से हर किसी का दिल जीतता नजर आता है।