मार्केट में धमाल मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की Shotgun 650, लुक और फीचर्स देख हुए दीवाने

Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड एक बार फिर से मार्केट में अपनी एक जबरदस्त बाइक लॉन्च करने वाली है। मार्केट में रॉयल एनफील्ड की Shotgun 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दे कि इसमें पावरफुल लुक जबरदस्त स्टाइल और अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं। हालांकि अभी इसके कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

पिछले महीने रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के मोटोवर्स एडिशन में इसको पेश किया गया था। यह इसका एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल था। अब इसकी असली मॉडल को सामने लाया गया जो की 650 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की लाइन आपको और भी ज्यादा मजबूती देगा।

Shotgun 650 होगी पावरफुल बाइक

उम्मीद है कि इसकी कीमत 3 लाख से अधिक हो सकती है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन 4 स्ट्रोक SOHC एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो की 46.3 एचपी का मैक्सिमम पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करेगा। इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी लगा हुआ मिलेगा।

कैसा होगा इसका डिजाइन और लुक

रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल शॉटगन 650 बाबर स्टाइल में आएगी। इसकी लंबाई 2170 nm चौड़ाई 820 mm और ऊंचाई 1105 mm होगी। इस मोटरसाइकिल की सीट की हाइट 795mm है। इसका वजन 240 किलोग्राम होगा और इसमें 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक लगा रहेगा।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Hyundai Creta EV: 2024 में धमाल मचाने आ रही है Creta electric, 400KM रेंज सहित मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

रॉयल एनफील्ड के यह बाइक में सुपर मिटीओर की तरह ही राउंड एलईडी हैंड लैंप, इसमें आपको ट्रिपल नेविगेशन पॉड,18 इंच का फ्रंट और 19 इंच का रियर व्हील 320 nm का फ्रंट और 300 nm का एबीएस जैसी खूबी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें और भी कई तरह के जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 75 हजार में हीरो ने चुपके से लॉन्च की ये धांसू बाइक, जबरदस्त माइलेज के साथ धांसू है इसके फीचर

लोगों को बेसब्री से रॉयल एनफील्ड के इस शानदार बाइक का इंतजार है। इसमें अन्य भी कई फीचर्स मिलने वाले हैं जो की पहली नजर में आपको पसंद आएंगे। यह बाइक 2024 में लांच होने की उम्मीद है।

Share on