रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक की देश मे ही नहीं विदेश में भी है डिमांड, 2 लाख यूनिट्स से पार पहुंची बिक्री

Royal Enfield Hunter 350 Price, Mileage And Feature Details: पावरफुल मोटरसाइकिल सेगमेंट में राज करने वाली रॉयल एनफील्ड की नई बाइक Royal Enfield Hunter 350 का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में इस बाइक की लॉन्च के बाद से लेकर अब तक इसकी 2 लाख यूनिट्स सेल हो चुकी है। बता दें पिछले साल इस बाइक को कंपनी ने ऑटो इंडस्ट्री में लांच किया था। वहीं इस साल फरवरी में इसकी बिक्री 1 लाख यूनिट के पार पहुंच गई है। खास बात यह है कि ये कंपनी की सबसे अफॉर्डेबल और कंपैक्ट मोटरसाइकिल है। यही वजह है कि देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी इसका डिमांड ड्राफ्ट लगातार ऊंचाई पर जा रहा है।

Royal Enfield Hunter 350 की खासियत

बता दे रॉयल कंपनी की ये धांसू बाइक 17 इंच के व्हीलस के साथ आने वाली पहली बाइक है। इन पहियों के साथ इसे चलाने का एक्सपीरियंस दूसरी मोटरसाइकिल के मुकाबले बेहद अलग है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और मेटियोर 350 के समान ही इसमें भी 349 सीसी का इंजन लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक विदेश में इसकी डिमांड काफी जोरों-शोरों से की जा रही है। बता दें इसे इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, इटली, थाईलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, अर्जेंटीना, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, कोलंबिया और न्यूजीलैंड में भी बेचा जा रहा है। कंपनी जल्द ही इसे ब्राजील में भी लांच करने की तैयारी कर रही है।

रॉयल एनफील्ड के सीईओ गोविंदा राजन इस मोटरसाइकिल को लेकर कहा है कि- “हंटर 350 मिड-साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय है। हमें इसकी एक वर्ष से कम में दुनिया भर में दो लाख यूनिट्स से अधिक की बिक्री पर गर्व है। इसे इंटरनेशनल मार्केट्स में भी काफी पसंद किया जा रहा है। हमारे चेन्नई में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और हमारे ग्लोबल रिटेल नेटवर्क के दम पर हमें हंटर 350 की बढ़ती डिमांड को पूरा करने का विश्वास है।”

रॉयल एनफील्ड के सेल में हुआ 34% इजाफा

बता दे पिछले महीने कंपनी की सेल 34% बढ़ गई थी, जिसके साथ कंपनी ने 61,407 यूनिट की सेल की। रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल भी इस महीने में 50,265 यूनिट्स की सेल की थी। वही जून के सेल आंकड़ों की बात करें तो बता दें कि जून में एक्सपोर्ट के आंकड़ों को मिलाकर कुल सेल 77,109 यूनिट्स की रही है। मार्केट में रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी इंजन की क्षमता वाली मोटरसाइकिल की डिमांड सबसे ज्यादा है। कंपनी के पास इस रेंज में Bullet, Meteor, Classic और Hunter की कई मोटरसाइकिल मौजूद हैं। वहीं कंपनी ने इस साल जून में 350cc वाली 68,554 यूनिट्स बेची हैं। येल का ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 36% ज्यादा है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- नई बुलेट लेने की सोच रहे तो रुक जाइए; रॉयल एनफील्ड अगस्त मे लॉंच करेगी नया bullet 350

वहीं, कंपनी की 350-600cc वाली मोटरसाइकिल्स की सेल्स लगभग 23 प्रतिशत घट गई है। इस महीने में कंपनी ने सिर्फ इस सेगमेंट के 8,445 यूनिट्स ही सेल की है।

Share on