ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की लव स्टोरी हैं फिल्मी, महारानी एलिजाबेथ से ज्यादा दौलतमंद है PM सुनक की पत्नी

PM Rishi Sunak Wife: G20 समिट के साथ दुनिया भर में भारत के नाम का डंका बज रहा है। इस समिट में दुनिया भर के कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत में मेहमान बनकर आए थे। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षिता मूर्ति ने बटौरी है। खास बात यह है कि ऋषि और उनकी पत्नी G20 समिट में जब शामिल होने आए, तो उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लिया। कपल के बीच की केमिस्ट्री हर किसी की नजरों का ध्यान खींचती नजर आई।

चौतरफा हो रही ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ती की लव स्टोरी की चर्चा(Rishi Sunak Love Story)

यह बात तो सभी जानते हैं कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी अक्षिता मूर्ति भी किसी से कम नहीं है। वह इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ऋषि सुनक और अक्षिता की लव स्टोरी इस समय हर किसी की जुबान पर चढ़ी हुई है।

Rishi Sunak Love Story

दरअसल दोनों की लव स्टोरी की चर्चा उस वक्त सामने आई, जब अक्षरधाम मंदिर जाने के लिए दोनों प्लेन में सवार थे। इस दौरान सुनक की टाई खराब होने पर उनकी पत्नी उसे ठीक करती हुई नजर आई। इस मूवमेंट की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वही इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने दोनों की प्रेम कहानी के बारे में गूगल पर सर्च करना भी शुरू कर दिया। साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि इस प्रेम कहानी की शुरुआत कहां से हुई और कैसे दोनों एक हुए।

कौन है ऋषि सुनक की पत्नी अक्षिता मूर्ति(PM Rishi Sunak Wife Akshata Murthy)?

अक्षिता मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और इन्फोसिस के फाउंडर की चेयरपर्सन व लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी है। अक्षिता का जन्म कर्नाटक के हुबली में हुआ था। उनका बचपन दूसरे बच्चों जैसा ही सामान्य बीता है। बचपन में काफी लंबे समय तक दादा-दादी के पास रहते हुए ही उन्होंने अपनी पढ़ाई की है। अक्षिता बेंगलुरु के बॉल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल से पढ़ी है। वहीं उन्होंने कैलिफोर्निया के कॉलेज से इकोनॉमिक्स और फ्रेंच में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने Fashion Institute of Design & Merchandising से मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया।

PM Rishi Sunak

कौन है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक?

ऋषि सुनक भारतीय मूल के फिजिशियन यशवीर सुनक और केमिस्ट उषा सुनक के बेटे हैं। ऋषि सुनक का जन्म इंग्लैंड के साउथ हैंपटन में हुआ था। उन्होंने स्टेरॉयड स्कूल और विंचेस्टर कॉलेज से अपनी स्कूलिंग पूरी की है। वही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिंकन कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए थे।

कहां हुई थी ऋषि सुनक और अक्षिता की पहली मुलाकात(PM Rishi Sunak Wife)

ऋषि सुनक और अक्षिता की पहली मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ही हुई थी, जहां दोनों एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। एक बार दोनों ने एक कॉफी शॉप में काफी लंबा समय बिताया था और यही उनके रिलेशनशिप की शुरुआत थी।

PM Rishi Sunak Wife

ऋषि सुनक संग अक्षिता के रिश्ते से खुश नहीं थे पिता

दरअसल जब अक्षिता ने अपने पिता को ऋषि के बारे में बताया तो नारायण मूर्ति इस रिश्ते से खुश नहीं थे, लेकिन ऋषि सुनक से हुई पहली मुलाकात के बाद उनकी यह सोच बदल गई। नारायण मूर्ति ने कहा कि ऋषि एक ब्रिलिएंट, स्मार्ट और हैंडसम लड़का है और वह दोनों के रिश्ते के लिए राजी है।

ये भी पढ़ें- आ रही है कम किराये वाले वंदे साधारण ट्रेन, जाने कब-कहां और किन शहरों के बीच होगी शुरु?

इसके बाद ऋषि सुनक और अक्षिता मूर्ति ने 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 29 अगस्त 2009 को शादी की। दोनों की शादी बेंगलुरु में काफी धमाकेदार तरीके से हुई। बता दे इस शादी में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले सहित देश की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी। दोनों की शादी उस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होने के बावजूद पत्नी से कम है नेटवर्थ(Prime Minister Rishi Sunak Net Worth)

बता दे ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर पीएम के तौर पर जाने जाते हैं। ऋषि सुन्नत के पास सम्मिलित रूप से करीबन 800 मिलियन डॉलर यानी 6733 करोड रुपए की नेटवर्थ है। वहीं दौलत के मामले में अक्षिता मूर्ति अपने पति ऋषि सुनक से आगे हैं। फॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षिता मूर्ति की नेटवर्क 5943 करोड रुपए है, जबकि ऋषि सुनक के पास सिर्फ 990 करोड रुपए की नेटवर्थ है।

मालूम हो कि अक्षिता मूर्ति की नेटवर्थ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा है। फैशन डिजाइनर के साथ-साथ अक्षिता इंफोसिस के 0.91 फ़ीसदी शेयर की मालकिन भी है। इन्फोसिस के हिस्सेदारी के अलावा उनके पास केटरमन वेंचर्स यूके का भी मालिकाना हक है। कुल मिलाकर अक्षिता मूर्ति की नेटवर्थ 430 मिलियन की है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।