RBI ने इन 8 बैंकों पर लगाया जबरदस्त जुर्माना, देखें कई किसी में आपका खाता तो नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of Indian) ने एक बार फिर से कई बैंकों को करारा झटका देते हुए उन पर भारी जुर्माने की गाज गिराई है। इस कड़ी में केंद्रीय बैंक (Central Bank) की तरफ से नियमों के पालन में कई तरह की कमियां पाए जाने के बाद यह जुर्माना लगाया गया है। बता दे कुछ दिन पहले ही आरबीआई (RBI) ने तीन बैंकों पर भारी जुर्माना ठोका था। वहीं अब जिन बैंकों पर जुर्माना (RBI Penalty on Banks) लगाया गया है वे सहकारी बैंक (Co Operative Bank) है।

RBI

RBI ने बैकों पर ठोका पेनल्टी जुर्माना

आरबीआई की ओर से जुर्माने के इस फैसले को लेकर बताया गया है कि खुलासा मानको एवं वैधानिक अन्य प्रतिबंध/यूसीबी के मद्देनजर निर्देशों का पालन ना करने के लिए नबापल्ली सहकारी बैंक लिमिटेड (पश्चिम बंगाल) पर 4 लाख रूपये का पेनल्टी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा बाघाट शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड पर भी आरबीआई की ओर से 3 लाख रूपये का भारी का जुर्माना लगाया गया है।

RBI

whatsapp channel

google news

 

इन आठ बैकों पर लगा जुर्माना

गौरतलब है कि इसके अलावा आरबीआई की ओर से मणिपुर महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया सहकारी बैंक लिमिटेड, अमरावती मर्चेंट सहकारी बैंक लिमिटेड (अमरावती), नव निर्माण सहकारी बैंक लिमिटेड, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (नरसिंहपुर) फैज मार्केटाइल सहकारी बैंक लिमिटेड (नासिक) पर भी इस कड़ी में पेनल्टी लगाई गई है।

Share on