स्मार्टफोन से सस्ता Laptop लॉन्च कर छा गया Jio, जाने भारत के सबसे सस्ते JioBook की खासियत

JioBook 2023 laptop Price, Feature And Others Details: रिलायंस जियो ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट के तौर पर रिलायंस जिओ बुक को लांच कर टेक इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है। रिलायंस जियो ने इसे भारत के सबसे सस्ते लैपटॉप के तौर पर मार्केट में पेश किया है। यही वजह है कि इसे देश का सबसे बजट फ्रेंडली 4G इनेबल्ड लैपटॉप कहा जा रहा है। बता दें कि जियो बुक को पिछले साल ही कंपनी की ओर से रिलीज किया गया था। जियो कंपनी ने पिछले साल ही जियो बुक के पहले मॉडल को लांच किया था। हालांकि कंपनी ने लांच के कुछ समय बाद ही इसका दाम कई कारणों के चलते कम कर दिये थे। वहीं इस बार नई जियो बुक को ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

JioBook के फीचर्स (JioBook 2023 laptop)

बात जियो कंपनी के इस नए और सस्ते लैपटॉप Jiobook की खासियत की करें, तो बता दे कि कंपनी ने इसे मैट फिनिश के साथ 990 ग्राम वजन के भार में तैयार किया है। Jiobook में आपकों मीडियाटेक MT 8788 प्रोसेसर के साथ-साथ 11.6-इंच एंटी-ग्लेयर एचडी स्क्रीन ऑफर की गई है। साथ ही Jiobook लैपटॉप में आपकों 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आप चाहे तो इसकी इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं।

Jiobook के एडेड फीचर्स क्या है?

इसके अलावा इस Jiobook लैपटॉप में एचडी वेबकैम भी दिया गया है। साथ ही ये वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग को भी सपोर्ट करता है। मालूम हो कि इसे आप इक्सटेर्नल डिस्प्ले से भी कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही इसमें आपकों इंट्रीग्रेटेड चैट-बॉट भी दिया गया है, जिससे आप इस चलाने के बारे में डिटेल में जान सकते है।

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन से भी सस्ती कीमत मे आ रहा Jio Laptop, जानिए कब होगा लॉन्च और कीमत

बता दे इसमें Jio TV ऐप के जरिये एजुकेशनल कंटेंट को भी एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही इसमें आप चाहे तो गेम्स भी खेले जा सकते हैं। इसके साथ ही Jiobook में आप कोडिंग भी सीख सकते हैं। खास तौर पर बच्चे:JioBIAN के साथ इस लैपटॉप के जरिये C/C++, जावा, पाइथन और पर्ल आदि जैसी भाषों में आसानी से कोडिंग कर सकते है। इसमें आपकों JioOS पर काम करने का मौका भी मिलता है।

Jiobook की कीमत

बता दे 16499 रुपये की कीमत में 5 अगस्त 2023 को लॉन्च हुए Jiobook को आप आसानी से रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन और अमेजन से खरीद सकते हैं। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2 USB पोर्ट्स, हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, 1 मिनी-HDMI पोर्ट और 4G ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया गया है। जियो कंपनी ने इस जियोबुक लैपटॉप में 4,000mAh की बैटरी दी है। मालूम हो कि इसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 8 घंटे तक काम करती है।

Kavita Tiwari