Rasha Thadani Video: रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू न किया हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। राशा टंडन बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने से पहले ही फेमस सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है। वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राशा टंडन जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्यूटी करने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। अब राशा टंडन की एक्टिंग कितनी जबरदस्त होती है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन उन्होंने अपनी सिंगिंग से लोगों को पहले ही अपना मुरीद बना लिया है। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर राशि टंडन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सुनने के बाद हर कोई उनकी आवाज़ का दीवाना हो गया है।
वायरल हुआ राशा टंडन की सिंगिंग का वीडियो
सोशल मीडिया पर राशा टंडन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। राशा टंडन ने हाल ही में वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर एक स्टेज परफॉर्मेंस दिया, जिसका वीडियो इस समय टॉप ट्रेंड में छाया हुआ है। इस वीडियो में वह वैलेरी गाना गाती नजर आ रही है। खास बात यह है कि राशा ने जिस तरीके से इस गाने को गाया है, हर कोई उनकी आवाज का मुरीद हो गया है। इस गाने में उनकी सॉफ्ट आवाज हर किसी के दिल को छू रही है। वीडियो में राशा ब्लैक कलर के शॉर्ट ऑफ शोल्डर आउटफिट में नजर आ रही है और उन्होंने अपने आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए साथ में मैचिंग बूट्स भी गहरी किए हैं।
राशा टंडन की आवाज के दीवाने हुए लोग
रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर ढेरों कमेंट के साथ अपना प्यार बरसा रहे हैं। इस दौरान कमेंट सेक्शन में जहां एक यूजर ने लिखा- आपकी आवाज बहुत प्यारी है, तो वहीं एक ने कहा- आपकी आवाज किसी थेरेपी की तरह है। वहीं एक फैन ने लिखा- आपकी आवाज और चेहरा पॉजिटिविटी देता है। तो वही कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने राशा से उनके बॉलीवुड डेब्यु को लेकर भी सवाल किए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राशा टंडन 6 साल की उम्र से म्यूजिक सीख रही है। उन्होंने उस्ताद कादिर मुस्तफा से क्लासिक म्यूजिक सीखा है। इसके अलावा उन्होंने शंकर महादेवन की अकैडमी से म्यूजिक कोर्स भी किया है। राशा टंडन म्यूजिक में कितनी जबरदस्त है, इस बात का अंदाजा तो आप उनके इस वीडियो से ही लगा सकते हैं।