Thursday, March 23, 2023
spot_img

‘शुभमन गिल’ का नाम सुनते ही शर्म से लाल हुई रश्मिका मंदाना! अफेयर्स की खबरों पर दिया जवाब

Shubman Gill Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना और भारतीय क्रिकेट टीम के धुंआधार खिलाड़ी शुभमंन गिल के लव अफेयर के चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक लगातार छाए हुए हैं। वही एक इंटरव्यू में शुभमंन गिल भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह रश्मिका मंदाना को पसंद करते हैं। शुभमंन ने कहा था कि रश्मिका मंदाना उनका क्रश है। बता दे रश्मिका मंदाना बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। रश्मिका को नेशनल क्रश के तौर पर भी बुलाया जाता है। रश्मिका ने पुष्पा: द राइज फिल्म से वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध कमाई है।

whatsapp

Rashmika And Shubman

नाम सुनते ही शर्म आ गई रश्मिका मंदाना

हाल ही में शुभमंन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि रश्मिका मंदाना उनका क्रश है। वही अब इस पर रश्मिका मंदाना ने भी अपना रुख साफ कर दिया है। दरअसल हाल ही में एक रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि- आप सबके क्रश बन रहे हो, क्रिकेटर के भी…। इतना सुनते ही रश्मिका शर्मा गई। हालांकि इस दौरान रश्मिका ने शुभमंन का नाम नहीं लिया और ना ही रिपोर्टर ने साफ शब्दों में कुछ कहा।

whatsapp-group

वही बात शुभमंन गिल की करे तो बता दें कि शुभमंन ने खुलेआम यह तो जरूर कह दिया है कि रश्मिका उनका क्रश है, लेकिन वह भी लगातार उनके और रश्मिका के अफेयर को लेकर वायरल हो रही खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। दरअसल हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन में बात करते हुए शुभमंन ने कहा था कि यह वायरल हो रही अफेयर की खबरों के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है।

सारा अली खान से लेकर सारा तेंदुलकर तक से जुड़ा नाम

बता दे शुभमंन इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज मैच खेल रहे हैं। रश्मिका मंदाना के अलावा शुभमंन गिल के लव अफेयर के चर्चे सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। हालांकि किसी भी रिश्ते को लेकर कभी शुभमंन की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।

शुभमंन को नहीं विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं रश्मिका

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रश्मिका मंदाना का नाम इन दिनों शुभमंन गिल के अलावा साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ भी जुड़ रहा है। दोनों के लव अफेयर्स की खबरें भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। बात रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की करे तो बता दे कि रश्मिका साउथ फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में वह गुड बाय और मिशन मजनू जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी है

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles