Raksha Bandhan 2023 Date: कब है रक्षाबंधन? कहीं भद्राकाल में तो नहीं बांधने जा रही राखी, देख राखी बांधने का समय और शुभ मुहुर्त

Raksha Bandhan 2023 Date, Time And Shubh Muhurat: भाई-बहन के अटूट प्रेम से बंधे त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर इस साल बहुत ज्यादा लोग कंफ्यूज हो रहे हैं। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर राखी कब बांधनी है? राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? राखी 30 तारीख को है या 31 तारीख को? भद्राकाल कब खत्म हो रहा है? क्या भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ होता है? अगर आप भी इन्हीं सब कंफ्यूजन को लेकर अपने रक्षा बंधन त्यौहार को मनाने की कन्फ्यूजन से जूझ रहे हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर रक्षाबंधन कब है?

कब है रक्षाबंधन? (Raksha Bandhan Kab Hai)

बता दे रक्षाबंधन 30 अगस्त और 31 अगस्त को दोनों तरीखों को मनाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए समय सारणी अलग-अलग है। ज्योतिषी और पंचांग के मुताबिक श्रावणी यानी श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त सुबह 10:58 पर हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त की सुबह 7:05 पर होगा। वहीं 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही सुबह 10:58 से भद्रा काल की भी शुरुआत हो जाएगी और यह रात को 9:02 तक रहेगा। हिंदू शास्त्रों के मुताबिक भद्रा काल के दौरान राखी बांधना अशुभ होता है, क्योंकि इस समय काल के दौरान शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को राखी बांधी थी। वैसे राखी बांधने के लिए दोपहर का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है, लेकिन इस साल 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिनों में किसी भी दिन दोपहर के समय राखी बांधने का कोई मुहूर्त नहीं है।

ऐसे में बता दें कि आप 30 अगस्त को भद्राकाल समाप्त होने के बाद रात को 9:03 से 31 अगस्त सुबह 7:05 तक ही राखी बांध सकते हैं। राखी बांधने के लिए यही उपयुक्त समय है।

क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त? (Raksha Bhandhan Shubh Muhurat)

  • राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त रात 9:34 से 10:58 तक है।
  • इसके बाद आप 30 अगस्त को रात 9:03 से 31 अगस्त की सुबह 7:05 तक कभी भी राखी बांध सकते हैं।

भद्रा काल में क्यों नहीं बांधनी चाहिए राखी?

हिंदू शास्त्रों और पौराणिक कथाओं की मान्यताओं के मुताबिक यह कहा जाता है कि लंका पति रावण की बहन शूर्पणखा ने अपने भाई को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिस कारण रावण का सर्वनाश हो गया। इसी मान्यता के आधार पर भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। भद्रा काल में राखी बांधने से भाई की उम्र कम हो जाती है और भाई पर परेशानियों का पहाड़ भी टूट जाता है।

Kavita Tiwari