राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में आसमान छू रही है जमीन की कीमतें, 20 गुना बढ़ गए रेट; चेक करें

Property Rates In Ayodhya: अयोध्या में बना रहे राम मंदिर का जनवरी में उद्घाटन होने वाला है. राम मंदिर का उद्घाटन के पहले ही अयोध्या के रियल्टी सेक्टर में जोरदार उछाल देखने को मिली है और मंदिर और उसके आसपास की जमीन है 12 से 20 गुना महंगी हो गई है. 14 कोसी परिक्रमा रिंग रोड लखनऊ गोरखपुर राजमार्ग के आसपास की सभी जमीन है आसमान छू रही है. साल 2024 के अंत तक पर्यटकों की संख्या में यहां 4 से 5 गुना बढ़ोतरी होगी और इनकी संख्या 4 से 5 करोड़ पर पहुंच सकती है.

ताजा पंजीकरण और स्टांप विभाग के अनुसार 2017-18 और 21-22 के बीच संपत्ति पंजीकरण में चार गुना इजाफा हो गया है। अयोध्या में जो जमीन पहले ₹1000 प्रति वर्ग फुट मिलता था वह आज ₹12000 प्रति वर्ग फुट भी नहीं मिल रहा है. 14 कोसी परिक्रमा के आसपास 1350 वर्ग फीट जमीन की कीमत 4 लाख से बढ़कर 65 लाख(Property Rates In Ayodhya)हो गई है. रिंग रोड के पास जमीन 20 गुना महंगी हो गई है. अयोध्या में राम मंदिर बनने से उत्तर प्रदेश के विकास को एक नहीं उड़ान मिली है. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में अयोध्या मिल का पत्थर साबित होने वाली है. उम्मीद है की तेजी से उत्तर प्रदेश का अब विकास होगा.

अयोध्या के होटल अभी से हो गए हैं हाउसफुल

राम मंदिर के उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा और यहां पर बड़ी संख्या में भक्त राम मंदिर के उद्घाटन के दिन उपस्थित रहेंगे इसलिए ऑनलाइन बुकिंग काफी तेजी से हो रही है. 99% कमरा बुक हो चुके हैं और कमरों के किरायों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. 21 से 23 जनवरी तक सभी होटल के कमरे बुक हो गए है.

प्राण प्रतिष्ठा के उस पल का गवाह बनने के लिए देश-विदेश से काफी लोग आने वाले हैं. अयोध्या प्रशासन के अनुसार उसे दिन पूरे शहर में काफी भीड़भाड़ हो सकती है और उत्तर प्रदेश के इस शहर में बिजनेस चमकाने का खेल भी शुरू हो गया है. अयोध्या के मालिकों की माने तो तीन दिनों के अंदर होटल का कमरा 100% बुक हो गया.

whatsapp channel

google news

 

होटल वालों का कहना है कि हम मेहमानों के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन तारीख की घोषणा से जनवरी के महीने में अयोध्या में आवास पाना आसान नहीं है. अधिकतर होटल 22 जनवरी के पहले ही बुक हो चुके हैं और होटल के कर्मचारी अलग-अलग तरह के व्यंजनों से हमारे मेहमानों का स्वागत करेंगे.

Also Read: बिना लाइन में लगे रामलाला के दर्शन, होटल बुकिंग से लेकर आरती तक; सबकुछ इस ऐप से होगा बुक

अयोध्या शहर में बड़े-बड़े आउटलेट्स खुल रहे हैं और यहां पर पिज़्ज़ा हट, डोमिनोस, करी लीफ, पैंटालून जैसे ब्रांड के आउटलेट्स भी खुल गए हैं. रामनगरी में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए युवाओं में टूरिस्ट गाइड के तौर पर काम करने की चाहत भी बढ़ गई है. इसके लिए राम मनोहर लोहिया, अवध विश्वविद्यालय में व्यवसाय प्रबंधन और उद्यमिता विभाग में दो छात्रों में 92 युवाओं को पर्यटक गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया गया है.

अयोध्या में उतरेगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स

एक तरफ इस साल अयोध्या की घरेलू उड़ाने शुरू हो जाएगी. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मार्च तक शुरू कर दिया जाएगा. यहां पर देश का पहला एलिवेटेड कॉर्न कोर्स रेलवे स्टेशन भी बनाया जा रहा है यही वजह है कि यहां पर जमीन की कीमत 20 गुना तक बढ़ गई है. दूसरी तरफ अयोध्या के नए स्वरूप में विकसित होने की वजह से भी यहां पर जमीन के कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

दुकान और मकान तोड़ने से परेशान है लोग

आने वाले समय में अयोध्या का कितना विकास होगा यह तो वक्त बताएगा लेकिन आज की तारीख में शहर बदल रहा है दुकान बदल रही है और कई मकान तोड़े जा रहे हैं. इसके वजह से व्यापारी काफी ज्यादा परेशान है और इसके पीछे तर्क किया जा रहा है कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है. अयोध्या रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है और मंदिर उद्घाटन के पहले पवित्र शहर की कनेक्टिविटी को आसान और पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जा रहा है. यहां पर ट्रेनों की व्यवस्था भी की जा रही है.

Share on