Post Office Scheme : इस नई योजना में 100रु से शुरू करें निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे 16 लाख

अगर आप अपने भविष्य के लिए बेस्ट सेविंग स्कीम (Best Investment Scheme) तलाश रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम (Post Office Scheme) आपके भविष्य की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने और आपके भविष्य को सुरक्षित करने में बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। आज के दौर में अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने पैसे को निवेश करने के कई विकल्प मौजूद है। आप चाहें तो स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड या क्रिप्टो करेंसी में भी अपने पैसे निवेश कर सकते हैं। हालांकि यह बात अलग है कि इन सब में काफी जोखिम भी है।

ऐसे में आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस के कई ऐसी बचत योजना है, जिनको आप एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। इनमें आपको उच्च ब्याज दर के साथ टैक्स में भी छूट मिलती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम भारत सरकार द्वारा गारंटी प्राप्त की है। ऐसे में आइए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बताते हैं, जिसमें आप छोटे निवेश से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। अच्छे रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट योजना (Post Office Recurring Deposit-RD Profits) में निवेश कर आप अपने भविष्य को आज ही सुरक्षित कर सकते हैं।

Post Office

पोस्ट ऑफिस की सबसे सुरक्षित स्कीम कौन सी है?

रिपोर्ट के मुताबिक पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है जिनमें आप अपना पैसा निवेश कर उसे सुरक्षित रख सकते हैं। खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश किए गए पैसों पर आपको भारत सरकार की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स पर आपको सुरक्षा की गारंटी के साथ-साथ अच्छा रिटर्न ही मिलता है। पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट योजना की बात करें तो बता दें इसमें निवेश किया गया आपका पैसा कभी नहीं डूबता, क्योंकि यह योजना सरकार की देखरेख में संचालित होती है और आरडी खाते में कुछ पैसे जमा करके आप बड़ा फंड बना सकते हैं। बता दें आरडी खाता को आप महज ₹100 की जमा राशि के साथ शुरू कर सकते हैं, लेकिन डिपॉजिट स्कीम में फिलहाल 5.8% का ब्याज आप को मिल रहा है।

whatsapp channel

google news

 

Post Office

रिकरिंग डिपॉजिट योजना में जमा करने की अधिकतम सीमा क्या है

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट योजना में पैसा जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। 1 साल, 2 साल या 3 साल के लिए आप अपनी सुविधा अनुसार इसकी जमा समय सीमा का चुनाव कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस आरडी में जमा पैसा और ब्याज तिमाही दिया जाता है। हर तिमाही के जोखिम के साथ आपको अकाउंट में जोड़ कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ दिया जाता है।

रिकरिंग डिपॉजिट योजना में कैसे खुलवाएं खाता

पोस्ट ऑफिस की इस रिकरिंग डिपॉजिट योजना में 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसमें आप जॉइंट अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें अभिभावक की तरफ से भी नाबालिक का खाता खुलवाया जा सकता है। इसके लिए 10 साल से बड़े नाबालिक के नाम पर खाता बड़ी आसानी से खुलवाया जा सकता है।

मैच्योरिटी के बाद रिकरिंग डिपॉजिट योजना में कितना पैसा मिलता है

जानकारी के मुताबिक रिकरिंग डिपॉजिट योजना में आपको मैच्योरिटी के बाद अच्छा मुनाफा मिलता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 10,000 रुपये 10 साल तक हर महीने निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8% का निवेश ब्याज दर के साथ 16,28,963 रुपए से ज्यादा के मेच्योरिटी अमाउंट के साथ वापस मिलता है।

Share on