Poonam Pandey: जिंदा हैं पूनम पांडे, बताई क्यों फैलाई ‘मौत’ की झूठी खबर, वीडियो मे किया खुलासा

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 03 फरवरी 2024, 2:05 अपराह्न

Poonam Pandey: पूनम पांडे जिंदा हैं और वह पूरी तरह से ठीक भी हैं. आखिरकार शनिवार की सुबह एक वीडियो जारी कर बताया कि वह जिंदा है,

Poonam Pandey: पूनम पांडे जिंदा हैं और वह पूरी तरह से ठीक भी हैं. आखिरकार शनिवार की सुबह एक वीडियो जारी कर बताया कि वह जिंदा है, इस विडियो मे वह अपने मौत के पीछे का सच बताती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि शुक्रवार से हर तरफ पूनम पांडे के निधन की चर्चा हो रही थी. ये चर्चा एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट से उनके निधन की खबर देने के बाद शुरू हुई थी. हर कोई इस न्यूज़ से शोक्ड हो गया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद अपना वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जिंदा हैं।

इस वजह मरने की झूठी खबर फैलाई- Poonam Pandey

इस वीडियो में पूनम ने यह  षड़यंत्र क्यों रचा इससे भी पर्दा उठाया है. खुद पूनम सामने आईं हैं और ये क्लियर  किया कि वह मरी नहीं हैं. इस वीडियो में, पूनम ने बताया है कि उनकी मौत की खबर के पीछे छुपा हुआ मकसद सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना था.

अपने वीडियो में पूनम कहते दिख रही है कि – ‘मैं जिंदा हूं. मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी. दुर्भाग्य से, मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ये बात नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है. ऐसा इसलिए नहीं है कि वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सके बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि इसके बारे में क्या करना है.’

View this post on Instagram

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

आगे पूनम ने कहा- “मैं यहां आपको यह बताने के लिए हूं कि, अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है. आपको बस इतना करना है कि आपको अपना चेकअप करवाना होगा और आपको एचपीवी टीका लगवाना होगा.”

ये भी पढ़ें- देओल परिवार में फिर बजी शहनाई, जश्न में डूबा पूरा परिवार, बॉबी-सनी संग झूमते दिखे अभय देओल; Video

आपको बता दें कि पूनम पांडे की ‘मौत’ की खबर सबसे पहले शुक्रवार, 2 फरवरी को एक्ट्रेस की आधिकारिक इंस्टाग्राम   पर शेयर किया गया था. इस पोस्ट में ऐसा लिखा गया था- “यह सुबह हमारे लिए कठिन रही. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे.”

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।