अब दूसरे फेज में PM, CM और सांसदों को लगेगा कोविड टीका, जानें डिटेल

देश में टीकाकरण का दौर शुरू हो चुका है पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन कार्यक्रम के दूसरे फेज में नेताओं को कोरोना का टीका लगाया जा सकता है. इस दौरान विधायकों से लेकर सांसदों तक को वैक्सीन दी जा सकती है. जो ज्यादा उम्र के हैं और बीमारियों से जूझ रहे हैं. खास बात यह कि भारत में कई नेताओं की उम्र 80 साल से अधिक है ऐसे में जिन्हें वैक्सीन के मामले में तरजीह मिल सकती है उसमें भारत के दो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवगौड़ा भी शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि वैक्सीन प्रोग्राम के तहत पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी इसके बाद दूसरा चरण अप्रैल से शुरू हो सकता है. जिसमें 50 साल से ज्यादा उम्र वाले मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन दी जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा में 300 से ज्यादा और राज्यसभा में तकरीबन 200 सांसद 50 की उम्र पार कर चुके हैं. इसमें प्रधानमंत्री और कई मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

जरूरी है राजनेताओं का योगदान

देश में वैक्सीन प्रोग्राम को लेकर कई सवाल उठे खासकर कुछ नेताओं ने इस पर सवाल खड़ा किया कि वैक्सीन का ट्रायल सफल होगा या फिर नहीं. इससे लोगों के मन में डर बैठ गया एक तरफ जहां वैक्सीन से कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं तो लोगों के मन में डर तो बैठना आम बात है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर नेता वैक्सीन प्रोग्राम में शामिल होते हैं तो इससे लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर जारी संदेश दूर करने में मदद मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक वैक्सीन को लेकर तैयार हुई नेशनल टास्क फोर्स ने भी इस बात को मानना था कि 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए नेताओं का सहयोग जरूरी है.

अब तक 7.86 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को लगा टीका

देश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई तो कई महीनों से चल रही है लेकिन इसको खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुए 5 दिन बीत चुके हैं. अब तक 7.86 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. वैक्सीनेशन की बात करें तो इस मामले में भारत अमेरिका से काफी आगे है. अमेरिका के पहले हफ्ते में 5,56,208 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार बुधवार को शाम 6:00 बजे तक 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,12,007 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.

whatsapp channel

google news

 

अब तक 10 लोगों में दिखा साइड इफेक्ट

कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं अब तक 10 ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट दिखा है. इसमें एक की मौत भी हुई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक इनमें कर्नाटक में दो, दिल्ली में चार, उत्तराखंड में दो, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल,राजस्थान में 1-1 शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया.

Share on