Prtrol-Diesel Price Will Cheaper: रक्षाबंधन से पहले जहां एक ओर नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की बहनों को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹200 की कटौती के साथ बड़ा तोहफा दिया, तो वहीं अब महंगाई की मार झेल रहे भाइयों को भी जल्द एक नई सौगात मिल सकती है। दरअसल विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को महंगाई पर घेर रही हैं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती के बाद अब जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी कम कर सकती है।
क्या सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल(Prtrol-Diesel Price)?
बीते कुछ समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कटौती का ऐलान किया जाता है, तो यह बात आम जनों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगी। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भी केंद्र सरकार ने दिवाली के समय पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में बड़ी कटौती की थी। वहीं अब एक बार फिर से इसमें कटौती की उम्मीद जताई जा रही है।
रुला रहे टमाटर-प्याज के दाम
महंगाई की मार लोगों पर चौतरफा पड़ रही है, जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर है, तो वही टमाटर के भाव भी बीते महीने 200 के आंकड़े को पार कर गए थे, जिसके बाद सरकार ने इसमें सक्रियता दिखाते हुए नेपाल से टमाटर का आयात किया और सरकार की ओर से दी गई सब्सिडी के बाद टमाटर के दामों में कटौती हुई। टमाटर की कीमतों से राहत मिलने के बाद अब प्याज रुला रही है। सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों के किचन बजट को बिगाड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ATM कार्ड के साथ मिलता है 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना इंशोरेंस, जाने कैसे उठायें इसका फायदा?
आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दें कि जुलाई में खुर्दरा महंगाई दर 7.44 प्रतिशत रही, जो कि पिछले 15 महीना का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं बढ़ती महंगाई ने आम जनता के साथ-साथ सरकार को भी परेशान कर दिया है, जिसके बाद अब सरकार कुछ कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024