ATM कार्ड के साथ मिलता है 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना इंशोरेंस, जाने कैसे उठायें इसका फायदा?

Insurance With ATM Card: बदलते दौर के साथ आज ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, एटीएम विड्रोल, एटीएम मनी ट्रांसफर यह बातें बेहद आम हो गई है। ऐसे में आज एटीएम कार्ड हर बैंक यूजर के पास होता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपको एटीएम कार्ड पर सड़क दुर्घटना बीमा या असमय मौत पर फ्री इंश्योरेंस दिया जाता है। अगर आपको इस बारे में नहीं पता तो आइये हम आपको बताते हैं कि अगर सड़क दुर्घटना में किसी एटीएम कार्ड धारक की मौत हो जाए, तो उसके परिवार के लोग यानी मृतक के परिजन दुर्घटना बीमा क्लेम कर उसका फायदा उठा सकते हैं।

एटीएम पर मिलता है दुर्घटना फ्री इंश्योरेंस(Insurance With ATM Card)

दरअसल हाल ही में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने विभाग की वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा की है। इसके जरिए उन्होंने लोगों को परिवार के किसी सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद इसका लाभ लेने की सहूलियत के बारे में बताया है। वहीं सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को एटीएम बीमा लाभ दिलाने के उद्देश्य से रोड एक्सीडेंट डेटाबेस का भी उपयोग किया जाएगा। मृतक के परिवार एवं उसके आश्रितों को इसके बारे में सूचना दी जाएगी, ताकि पीड़ित के परिजन बीमा के लिए क्लेम कर सके।

इस दौरान उन्होंने बताया कि लोगों को एटीएम से संबंधित पूर्ण जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से वह इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं। इसी के चलते एटीएम कार्ड धारक की दुर्घटना या आकस्मिक मौत के बाद उसके परिजनों को बीमा का लाभ भी नहीं मिल पाता है। लोगों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए हाल ही में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक भी हुई, जिसमें खास तौर पर इसे लेकर बातचीत हुई जिसके बाद विभाग ने यह कदम उठाया।

10 दिनों के अंदर खाते में आ जायेगा बीमा का पैसा

वहीं बैठक के बाद संजय कुमार अग्रवाल ने एटीएम बीमा कवरेज के बारे में लोगों के साथ विस्तार से पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के 7 दिन के अंदर दुर्घटना से संबंधित सभी दस्तावेज को प्रस्तुत करना होता है। पूर्ण दस्तावेज की प्राप्ति के बाद तथा पात्रता का मूल्यांकन होने के बाद दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से 10 कार्यालय दिनों में दावा राशि का भुगतान किया जाता है। साथ ही यह भी प्रावधान है कि अगर व्यक्ति को सरकारी या गैर सरकारी बैंक का एटीएम इस्तेमाल करते हुए 45 दिन हो गए हैं, तो वह कार्ड के साथ मिलने वाली इंश्योरेंस सुविधाओं को पाने का हकदार है। हालांकि इसे लेकर हर बैंक की अपनी-अपनी अलग नियम अवधि है।

whatsapp channel

google news

 

कैसे करें एटीएम इंश्योरेंस के लिए आवेदन?

डेबिट कार्ड रखने वाले किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उसका नॉमिनी बैंक में जाकर इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकता है। इसके लिए उसे बैंक में आवेदन करना होगा। नॉमिनी को इसके लिए मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। साथ ही एफआईआर की एक कॉपी के साथ आश्रित के प्रमाण पत्र और मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी देनी होगी। इसके बाद उन्हें दुर्घटना बीमा इंश्योरेंस का पैसा दि न्यू इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा 10 कार्यालय दिनों में खाते में भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 2000 का Traffic Challan 200 में निपटाना है? तो नोट कर ले Lok Adalat की तारीख, चुटकियों में हो जायेगा काम

Share on