बिहार: नवादा वाले के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नवादा स्टेशन पर भी रुकेगी जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस, जान लें टाइम टेबल

Jasidih Pune Express: रेलवे के द्वारा नवादा स्टेशन पर एक और ट्रेन के ठहराव की मंजूरी रेलवे के द्वारा दी गई है. इस ट्रेन के रुकने से फायदा जसीडीह-झंझा-किउल रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के साथ ही नवादा गया सासाराम जाने वाले यात्रियों को भी होगा. रेलवे के तरफ से इस ट्रेन के ठहराव के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिसके बाद अब यह ट्रेन नवादा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

रेलवे ने इस ट्रेन के टहराव को दिया मंजूरी: Jasidih Pune Express

रेलवे ने गाड़ी संख्या 11427 जसीडीह पुणे स्पेशल एक्सप्रेस के नवादा स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की है. यह ट्रेन जसीडीह से चलकर झाझा, नवादा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी, भुसावल के रास्ते लगभग 2000 किलोमीटर की यात्रा करके पुणे तक जाती है. यह ट्रेन नवादा रुकेगी तो रेल यात्रियों को इसका फायदा होगा.

जानिए क्या होगा इस ट्रेन का टाइमिंग

हाजीपुर जोन के मुख्य संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया है कि पुणे जसीडीह एक्सप्रेस डाउन में नवादा स्टेशन पर सुबह 10:55 पर पहुंचेगी और 2 मिनट ठहराव के बाद 10:57 पर अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ आप में यह ट्रेन 11:35 पर रात में नवादा स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट ठहराव के बाद 11:37 में अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

ऐसे में किउल जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गया, नवादा, सासाराम जाने के लिए यह एक स्पेशल ट्रेन होगी. पुणे जाने वाली यात्रियों को नवादा से डायरेक्ट ट्रेन मिलेगी. अब लोगों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी. यात्रियों के मांग को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के ठहराव का फैसला लिया है. अब नवादा के यात्री आसानी से पुणे का यात्रा कर पाएंगे.

Share on