बिहार: गोपालगंज को केंद्र से मिली बड़ी सौगात, अब गोपालगंज मे खुलेगा बिहार का दूसरा आयुष हॉस्पिटल

केंद्र सरकार ने गोपालगंज को दुसरी बड़ी सौगात दी है। अब गोपालगंज मे भी आयुष हॉस्पिटल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है, इतना ही नहीं तत्काल ही छ्ह करोड़ 40 लाख रूपये भी गोपालगंज के ज़िला प्रशासन को आवंटित कर दिए गए हैं। गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने यह जानकारी दी है। दरअसल उनके ही प्रयासो का नतीजा है कि केंद्र से गोपालगंज को लगातार दूसरी बार सौगात दी गई है। डॉ आलोक कुमार सुमन जेडीयू के सांसद हैं और जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी हैं। आपको बता दे कि इससे पहले आयुष हॉस्पिटल को केवल पटना मे खोले जाने की योजना थी।

आयुष हॉस्पिटल का निर्माण आयुष मंत्रालय के द्वारा कराया जायेगा। गोपालगंज में खोले जाने वाले आयुष हॉस्पिटल मे 50 बेड लगाए जाएंगे। यह हॉस्पिटल इंटीग्रेटेड होगा। यहां आयुर्वेद, होम्योपैथी, योगा के साथ ही अन्य माध्यम से बीमार मरीजो के इलाज की सुविधा होगी। सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने बताया कि सदर प्रखंड के भीतभैरवा गांव के समीप मिशन के पास जमीन चिन्हित की गयी है। अब इस पर बिहार सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। केंद्र सरकार की ओर से तत्काल 6 करोड़ 40 लाख रुपये आवंटित भी कर दिए गए हैं। जैसे ही बिहार सरकार से इस ज़मीन पर हॉस्पिटल निर्माण के लिए मंजूरी मिल जायेगी, हॉस्पिटल निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

पांच ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे

सांसद आलोक कुमार सुमन ने यह भी बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भी हम खास सतर्क हैं, और इससे सुरक्षा के लिए गोपालगंज मे विशेष तैयारी की जा रही है। पांच ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। सदर हॉस्पिटल, थावे, हथुआ, सिधवलिया के झझवा में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है। मीरगंज के छाप में पहले से एक ऑक्सीजन प्लांट मौजूद है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम केयर्स फंड से सदर हॉस्पिटल में पीसीए 1000 कैपेसिटी का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को इनस्टॉल करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। कोरोना के तीसरी लहर मे स्थिति विकराल ना हो, मरीजो को इलाज के लिए इधर उधर भटकना ना पड़े, इसके लिए सरकार अभी से सारी तैयारी कर रही है।

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़, मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment