ये कैसा चोर: पहले चोरी की: फिर जाते वक्त 500 रु देकर पैर छूए और बोले- 6 महीने में पूरा पैसा लौटा देंगे

आए दिन चोरी की घटनायें सामने आती रहती है लेकिन गाजियाबाद से चोरी की एक अनोखी  घटना सामने आई है, यह घटना गाजियबाद के राजनगर की है, जहां चोरो ने पहले तो चोरी की फिर चोरी करके जाते हुए 500 रूपए देकर बुजुर्ग दंपत्ति के पैर छुकर बोला- 6 महीने में पूरा पैसा वापस कर देंगे। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-9 में बुजुर्ग दंपती सुरेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी अरुणा वर्मा रहते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं,सभी की शादी हो चुकी है, उनकी सभी बेटियां विदेश में रहती हैं।

बीते सोमवार की रात 3-4 बजे कुछ हथियारबंद बदमाश बुजुर्ग दंपत्ति के घर का गेट काटकर घर के अंदर घुसे और दंपती को बंधक बना लिया। चोरो ने खुद को नकाब से ढँका हुआ था। बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाने के बाद चोरो मे घर मे रखे डेढ़ लाख रुपए की नगदी समेत चार लाख के जेवर लूट लिए।

लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह हैरान कर देने वाला है। वैसे तो चोर चोरी करने का काम करते हैं और वह भी इतनी सफाई से कि किसी को कानों-कान भनक तक ना लगे। लेकिन इन चोरों ने कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर लोग ताज्जुब कर रहे हैं। चोरो ने सारा सामान बांधने के बाद जाने से पहले बुजुर्ग दंपति के पैर छूकर माफी मांगी।

इतना ही नहीं, चोरों ने चोरी करके जाते समय 500 रुपए भी दिए और माफी मांगते हुए कहा कि हम 6 महीने बाद पैसे और जेवर लौटा देंगे। घटना की जनकारी होते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कविनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment