बिहार (Bihar) के लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्री (Heath Minister) ने बड़ी घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य स्कीम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों और हॉस्पिटलों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत जन-आरोग्य स्कीम (Ayushman Bharat Jan-Arogya Scheme) के तर्ज पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की 9 करोड़ की आबादी को प्रति साल एक परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज राज्य सरकार (State Government Gave Health Card Of 5 Lakh rupee) अपने कोष से कराएगी।
5 लाख का इलाज मुफ्त मे करायेगी नीतीश सरकार
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में 1.9 करोड़ परिवार इस स्कीम के तहत बतौर लाभुक केंद्र सरकार की लिस्ट में शामिल है, लेकिन प्रदेश के अंदर सभी राशनकार्ड धारकों इस स्कीम के लाभ से वंचित है। राशनकार्ड धारियों की संख्या तकरीबन 1 करोड़ 80 लाख है। बाकी के लगभग 70 लाख राशनकार्ड धारकों को 5 लाख रुपए प्रति परिवार हर साल देने की स्कीम बिहार कैबिनेट ने स्वीकृत कर दी है। इसके बाद बिहार के सभी राशन कार्ड धारियों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारा विभाग लोगों के कल्याण की भावना के लिए काम कर रहा है। प्रदेश में अब तक 35.50 लाख परिवारों और व्यक्तिगत रूप से 76.25 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है।
स्वास्थय विभाग ने जारी की जानकारी
बिहार में इस स्कीम के तहत 606 सरकारी और 379 गैर सरकारी हॉस्पिटल यानी टोटल 985 अस्पताल को सूचीबद्ध किया जा चुका है। इस स्कीम के तहत अभी तक 4 लाख 11 हजार परिवारों को 429 करोड़ से अधिक रुपए की राशि स्वास्थ्य विभाग ने दे दी है। कोविड से जूझते हुए दो साल से अधिक का वक्त हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि कोविड से जंग लड़ते हुए हमारे डॉक्टरों ने अपनी भूमिका निभाई है और योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया है। आयोजित सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत स्कीम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 66 डॉक्टरों और 5 अस्पतालों को अवार्ड से नवाजा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023