बिहार की नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, जल्द होगी 20 हजार नर्सों की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

बिहार (Bihar) में नर्सों की बंपर बहाली (Nurses Recruitment) होने वाली है। इस मामले पर ताजा जानकारी के मुताबिक नए वित्तीय वर्ष में नर्सों की नियुक्ति का प्लान तैयार किया जाएगा। शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Panday) ने खुद इस बात की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 8,900 नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है। मौजूदा समय में 10,000 पदों को भरने की तैयारी चल रही है।

20 Thousand Nurses Recruitment In Bihar

बिहार में होगी 20 हजार नर्सों की बहाली

आगे उन्होंने बता कि इस साल कुल 20,000 नर्सों की नियुक्ति (20 Thousand Nurses Recruitment) होगी। 3 साल में विभिन्न कोटियों से करीब 30,000 पद भरे जाएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि बीते 17 सालों में जैसा काम हुआ है, वैसा आजादी के बाद से होता तो बिहार की तस्वीर बदल सकती थी। गौरतलब है कि साल 2005 के बाद राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है।

20 Thousand Nurses Recruitment In Bihar

whatsapp channel

google news

 

बता दें वर्तमान में जनरल मेडिकल ऑफिसर के मात्र 220 पद खाली है और उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विशेष डॉक्टरों के करीब 30,000 पद खाली है और इसके पीछे का कारण चिकित्सकों का ना मिलना है। उन्होंने कहा जब डॉक्टर मिलेंगे तभी उनकी नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के खाली 3000 पदों में एनएसथेटिस्ट के 1000 पद खाली है। जिन्हें जल्द से जल्द भरने की तैयारी चल रही है।

20 Thousand Nurses Recruitment in Bihar
File Image

राशनकार्ड धारियों को मिलेगा मुफ्त इलाज

उन्होंने सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं में तेजी लाने का भी जिक्र किया। साथ ही बताया कि राज्य सरकार आयुष्मान कार्ड से वंचित सभी राशनकार्ड धारी परिवारों के लोगों को इलाज मुहैया कराने की तैयारी कर रही है। इस योजना के मद्देनजर अगले महीने से 85 लाख परिवारों के 4.25 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये मुफ्त इलाज सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा।

Share on