2 सरकारी बिल्डिंग को तोड़ हड़ताली मोड से बोरिंग कैनाल रोड तक बनेगा फ्लाईओवर

Hartali More to Boring Canal road flyover : ऐसा पहली बार हो रहा है जब बोरिंग कैनाल रोड को फ्लाईओवर (Flyover) से जोड़ने के लिए एक योजना बनाई गई है। हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड को जोड़ने का प्लान चल रहा है, यह फ्लाईओवर लोहिया पथ चक का हिस्सा बनेगा। बता दें इसके निर्माण के लिए 109 पेड़ों को काटा जाएगा। वन विभाग के साथ-साथ अन्य एजेंसियों ने पुल विकास निगम को इसकी एनओसी सौंप दी है। लोहिया पथ चक्के के फ्लाईओवर को हड़ताली मोड़ पर जंक्शन से जोड़ा जाएगा।

जल्दी ही शुरु हो जायेगा फ्लाईओवर का काम

बता दे हड़ताली मोड़ पर आकर सभी सड़कें और पुल अलग-अलग डायवर्ट हो जाएंगे। पुल निगम के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही फ्लाईओवर बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। हालांकि इससे पहले यहां बिजली पोल की शिफ्टिंग, पेड़ कटाई और बेली रोड के साथ-साथ बोरिंग कैनाल रोड में चौक पर बने दो सरकारी भवनों को भी तोड़ा जाएगा। इसके बाद यहां बोरिंग रोड में पुल निर्माण के लिए पिलर की खुदाई का काम शुरू होगा।

लोगों को लंबे जाम से निजात दिलाना है एकमात्र लक्ष्य

बता दे लोहिया पथ चक्के प्रोजेक्ट को स्मूथ ट्रैफिक प्लान के मद्देनजर डिजाइन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शहर में फ्लाईओवर बनाने का उद्देश्य यहां लगने वाले लंबे जाम को खत्म करना है। साथ ही यहां के पथ चक्र के पहले हिस्से में पड़ने वाले यू टर्न से मुक्ति दिलाना भी। इसके साथ ही फेस-2 के पथ चक में भी लोगों को लंबे जाम से निजात दिलाना इसके निर्माण का उद्देश्य है। बता दे पथ चक में कहीं भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं होगा। नए ब्रिज बनने के बाद बेली रोड में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी और साथ ही और ब्लॉक से सीधे बोरिंग रोड जाना आसान हो जाएगा।

कैनाल रोड पर पुल के साथ दोनों तरफ बनेगी सर्विस लेन

जानकारी के मुताबिक लोहिया पथ चक के फेस-2 के निर्माण कार्य को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इस के डिजाइन के मुताबिक इसका पहला हिस्सा दरोगा राय पथ स्थित विजिलेंस ऑफिस से शुरू होकर हड़ताली मोड़ तक 350 मीटर लंबे पुल का निर्माण चल रहा है। इसके साथ ही दूसरा हिस्सा हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड में पुल के निर्माण के साथ तैयार होगा, जो कि एसके पुरी जाने वाले चौराहे से पहले उतर जाएगा। बता दें इस पुल की लंबाई 250 मीटर होगी। इसके साथ ही इसमें दो लाइन के पुल का भी निर्माण होगा साथ ही सर्विस रोड को भी 2 दिन में बनाया जाएगा। इसका तीसरा हिस्सा अटल पथ के नीचे से एक पुल के तौर पर शुरू होगा और बिहार म्यूजियम के पहले जाकर समाप्त होगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on