iPhone का फितूर उतारने आ रहा Nothing Phone (2), कम कीमत में जबरदस्त फीचर लेकर होगा अगले महीने लॉन्च

Nothing Phone (2) Launch Date: अगर आप बेहतरीन स्मार्टफोन का विकल्प देख रहे हैं और आपके दिमाग में सिर्फ आईफोन ही घूम रहा है, तो बता दे कि आईफोन को टक्कर देने एक नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2) जल्द ही भारत में आ रहा है। यह स्मार्टफोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन में लांच किया जाएगा। खास बात यह है कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में ही की जा रही है। यही वजह है कि यह भारतीय यूजर्स को सस्ते दामों पर मिलेगा। ऐसे में आइए हम आपको इस फोन के लॉन्च से लेकर इस फोन के स्पेसिफिकेशन, इसके फीचर्स, इसकी कीमत और उसकी खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं…

दुनिया का दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन भारत में होगा लॉन्च

मालूम हो कि Nothing Phone (1) दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ था। ये स्मार्टफोन को लोगों ने काफी पसंद आया। यहीं वजह है कि अब ग्राहक बेसब्री से Nothing Phone (2) का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कंपनी अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन Nothing Phone (2) को अगले महीने जुलाई में मार्केट में लॉन्च करने वाली है। एक्सपर्ट्स की माने तो ये फोन मार्केट में लॉन्च के साथ सीधे तौर पर iPhone और वनप्लस जैसे ब्रांड का बजट बिगाड़ सकता है।

कब लॉन्च होगा Nothing Phone (2) स्मार्टफोन?

ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन Nothing Phone (2) को 11 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा। ऐसे में अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं, तो बता दे आप इसे 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट की शॉपिंग साइड से खरीद सकते हैं। बता दे कंपनी आपकों इस फोन में कई जबरदस्त फीचर ऑफर कर रही है। कंपनी ने प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा जैसे सेक्शन में पहले मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए हैं, जिससे इस बार आपको और भी बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

Nothing Phone (2)

Nothing Phone (2) स्पेसिफिकेशन

  • ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन Nothing Phone 2 में कंपनी ने 6.7 इंच की ओएलएड डिस्प्ले दी है।
  • फोन की डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा रही है।
  • साथ ही इस धमाकेदार स्मार्टफोन में ग्राहकों को 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
  • बता दे Nothing Phone 2 में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा।
  • साथ ही इसमें 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Nothing Phone 2 इंडिया लॉन्च डेट क्या है?

बता दे कंपनी इसे ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी मार्केट में उतारने की प्लानिग कर रही हैय़ यही वहज है कि Nothing Phone (2) को 11 जुलाई को ही लॉन्च किया जायेगा। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। बता दे कंपनी के ऑफिशियल चैनल पर 11 जुलाई 2023 को शाम 8 बजे इसे लॉन्च किया जायेगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।